ETV Bharat / state

Lockdown का साइड इफेक्ट: 25-30 हजार रुपए कमाते थे, गांव लौटे तो 'मनरेगा' ही सहारा...

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को दो महीने से ज्यादा हो चुके हैं. दूसरे राज्यों में रहने वाले नागौर के करीब 70 हजार लोग घर वापसी कर चुके हैं. यहां मनरेगा के अलावा रोजगार का कोई जरिया नहीं है. इसलिए बड़े शहरों में हर महीने 25 से 30 हजार रुपए कमाने वाले लोग मनरेगा में लग गए. लेकिन यहां 130 से 150 रुपए रोज मिल रहे हैं. इससे परिवार का गुजारा भी मुश्किल से हो रहा है.

मनरेगा में कार्य  नागौर का ग्रामीण इलाका  Lockdown का साइड इफेक्ट  मजदूरों का मनरेगा सहारा  महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना  ईटीवी भारत स्पेशल न्यूज  etv bharat special news  nagaur news  migrant workers news  seeking employment in lockdown  work in MNREGA
प्रवासी कामगारों का मनरेगा बना सहारा
author img

By

Published : May 28, 2020, 7:02 PM IST

नागौर. रोजी-रोटी की तलाश में अपना गांव और घर छोड़कर दूसरे राज्यों में गए नागौर के कई लोग कोरोना काल में लॉकडाउन के बीच वापस अपने गांव लौट आए हैं. यहां रोजगार का कोई जरिया नहीं मिला तो मनरेगा में जॉब कार्ड बनवाकर लग गए मिट्टी की खुदाई में. हालांकि, प्रदेश में मनरेगा मजदूरी की दर 199 रुपए प्रतिदिन है. लेकिन काम के हिसाब से एक मजदूर को 130-150 रुपए तक ही मिल पा रहे हैं. इससे परिवार का पेट भरना भी मुश्किल है.

प्रवासी कामगारों का मनरेगा बना सहारा

नागौर के कई लोग 10-15 साल या इससे भी ज्यादा समय से दूसरे राज्यों के बड़े शहरों में मेहनत मजदूरी कर अपना और परिवार का पेट भर रहे थे. वहां हर महीने 25-30 हजार रुपए मिल जाते तो बचत का कुछ हिस्सा गांव भेजते थे. लेकिन कोरोना संक्रमण खतरे के बीच जारी लॉकडाउन के कारण काम-धंधा छिन गया तो खुद ही वापस गांव आ गए. यहां रोजगार का कोई जरिया नहीं था, इसलिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना (मनरेगा) में जॉब कार्ड बनवाकर मजदूरी करने लगे.

यह भी पढ़ेंः नागौर: समाज स्वीकार नहीं करेगा, यही सोचकर प्रेमी युगल ने कर ली आत्महत्या

नागौर के ग्रामीण इलाकों में मनरेगा कार्यस्थल पर जींस, टीशर्ट, शर्ट और ब्रांडेड जूते पहने कई युवा इन दिनों काम करते हुए दिख जाएंगे, ये वही प्रवासी कामगार हैं. जो लॉकडाउन में काम-धंधा बंद होने के कारण अपनी कर्म भूमि छोड़कर वापस गांव आ गए हैं. वैसे तो सरकार ने मनरेगा में मजदूरी की दर रोज 199 रुपए तय कर रखी है. लेकिन काम के माप के हिसाब से एक मजदूर को औसत 130 से 150 रुपए रोज ही मिल पा रहे हैं. ऐसे में इन लोगों के लिए इस राशि से अपना और परिवार का गुजारा करना भी मुश्किल साबित हो रहा है.

मनरेगा में कार्य  नागौर का ग्रामीण इलाका  Lockdown का साइड इफेक्ट  मजदूरों का मनरेगा सहारा  महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना  ईटीवी भारत स्पेशल न्यूज  etv bharat special news  nagaur news  migrant workers news  seeking employment in lockdown  work in MNREGA
प्रवासी कामगारों का परिवार पालना हो रहा मुश्किल

महाराष्ट्र के पुणे से अपने गांव भुंडेल लौटे हनुमान गौड़ और खेमाराम बताते हैं कि वे वहां कैटरिंग का काम करते थे. सीजन में 25-30 हजार रुपए कमा लेते थे. ऑफ सीजन में भी 15-20 हजार रुपए की कमाई हो जाती थी. लेकिन लॉकडाउन हुआ तो काम बंद हो गया. आखिरकार गांव लौटना पड़ा. यहां रोजगार का कोई दूसरा जरिया नहीं था तो मनरेगा में मजदूरी करने लगे. जहां 130 से 150 रुपए हर दिन के हिसाब से मिलते हैं. इतने में परिवार का गुजारा तो नहीं होता. लेकिन दूसरा कोई उपाय नहीं है. इसलिए फिलहाल यहीं पर मजदूरी कर रहे हैं.

मनरेगा में कार्य  नागौर का ग्रामीण इलाका  Lockdown का साइड इफेक्ट  मजदूरों का मनरेगा सहारा  महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना  ईटीवी भारत स्पेशल न्यूज  etv bharat special news  nagaur news  migrant workers news  seeking employment in lockdown  work in MNREGA
Lockdown का साइड इफेक्ट

मध्यप्रदेश के बैतूल से अपने घर लौटे छोटू सिंह का भी कमोबेश यही कहानी है. वे बताते हैं कि मिठाई की दुकान पर 20-25 हजार रुपए हर महीने कमा लेते थे. लॉकडाउन में सब बंद हुआ तो गांव आना पड़ा. अब यहां मनरेगा में मजदूरी करने के अलावा दूसरे कोई विकल्प नहीं है. दलपत सिंह बेंगलुरू में कारपेंटर का काम करते थे. लेकिन लॉकडाउन में काम बंद हुआ तो गांव लौटने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा. यहां भी रोजगार का कोई जरिया नहीं था तो मनरेगा में जॉब कार्ड बनवाकर मजदूरी करने लगे. इससे जो कुछ मिलता है, उससे परिवार का पेट भरना तो मुश्किल है. लेकिन जब तक कोई विकल्प नहीं मिलता, यही काम कर रहे हैं. खींवसर पंचायत समिति की भुंडेल ग्राम पंचायत में तालाब खुदाई के काम में लगे मेट चंपालाल बताते हैं कि इस कार्यस्थल पर 154 मजदूरों में से करीब 60 प्रवासी कामगार हैं. सरपंच धर्मेंद्र गौड़ का कहना है कि पूरी ग्राम पंचायत में कारण 700 मनरेगा मजदूर हैं. इनमें 150 से 200 प्रवासी कामगार हैं.

मनरेगा में कार्य  नागौर का ग्रामीण इलाका  Lockdown का साइड इफेक्ट  मजदूरों का मनरेगा सहारा  महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना  ईटीवी भारत स्पेशल न्यूज  etv bharat special news  nagaur news  migrant workers news  seeking employment in lockdown  work in MNREGA
130 से 150 रुपए मिलते हैं रोजाना

यह भी पढ़ेंः नागौर: मैसूर से लौटे भींवराज ने खुद को क्वॉरेंटाइन रखने के लिए कर रहा है खास बंदोबस्त

महाराष्ट्र के पुणे से आए हनुमान और खेमाराम, मध्य प्रदेश के बैतूल से लौटे छोटू सिंह और बेंगलुरू से वापस आए दलपत सिंह तो बानगी मात्र हैं. जिले भर में हजारों ऐसे कामगार हैं, जो अपनी कर्म भूमि छोड़कर घर लौटे हैं. यहां वे अपना और परिवार का पेट पालने की मशक्कत में लगे हैं. सरकारी आंकड़े बताते हैं कि कोरोना काल में एक लाख से ज्यादा प्रवासियों ने नागौर लौटने के लिए पंजीयन करवाया है. इनमें से करीब 70 हजार प्रवासी लौट चुके हैं. अब यहां रोजगार की तलाश और परिवार को पालने की जुगत करने इनके लिए बड़ी चुनौती होगी.

नागौर. रोजी-रोटी की तलाश में अपना गांव और घर छोड़कर दूसरे राज्यों में गए नागौर के कई लोग कोरोना काल में लॉकडाउन के बीच वापस अपने गांव लौट आए हैं. यहां रोजगार का कोई जरिया नहीं मिला तो मनरेगा में जॉब कार्ड बनवाकर लग गए मिट्टी की खुदाई में. हालांकि, प्रदेश में मनरेगा मजदूरी की दर 199 रुपए प्रतिदिन है. लेकिन काम के हिसाब से एक मजदूर को 130-150 रुपए तक ही मिल पा रहे हैं. इससे परिवार का पेट भरना भी मुश्किल है.

प्रवासी कामगारों का मनरेगा बना सहारा

नागौर के कई लोग 10-15 साल या इससे भी ज्यादा समय से दूसरे राज्यों के बड़े शहरों में मेहनत मजदूरी कर अपना और परिवार का पेट भर रहे थे. वहां हर महीने 25-30 हजार रुपए मिल जाते तो बचत का कुछ हिस्सा गांव भेजते थे. लेकिन कोरोना संक्रमण खतरे के बीच जारी लॉकडाउन के कारण काम-धंधा छिन गया तो खुद ही वापस गांव आ गए. यहां रोजगार का कोई जरिया नहीं था, इसलिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना (मनरेगा) में जॉब कार्ड बनवाकर मजदूरी करने लगे.

यह भी पढ़ेंः नागौर: समाज स्वीकार नहीं करेगा, यही सोचकर प्रेमी युगल ने कर ली आत्महत्या

नागौर के ग्रामीण इलाकों में मनरेगा कार्यस्थल पर जींस, टीशर्ट, शर्ट और ब्रांडेड जूते पहने कई युवा इन दिनों काम करते हुए दिख जाएंगे, ये वही प्रवासी कामगार हैं. जो लॉकडाउन में काम-धंधा बंद होने के कारण अपनी कर्म भूमि छोड़कर वापस गांव आ गए हैं. वैसे तो सरकार ने मनरेगा में मजदूरी की दर रोज 199 रुपए तय कर रखी है. लेकिन काम के माप के हिसाब से एक मजदूर को औसत 130 से 150 रुपए रोज ही मिल पा रहे हैं. ऐसे में इन लोगों के लिए इस राशि से अपना और परिवार का गुजारा करना भी मुश्किल साबित हो रहा है.

मनरेगा में कार्य  नागौर का ग्रामीण इलाका  Lockdown का साइड इफेक्ट  मजदूरों का मनरेगा सहारा  महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना  ईटीवी भारत स्पेशल न्यूज  etv bharat special news  nagaur news  migrant workers news  seeking employment in lockdown  work in MNREGA
प्रवासी कामगारों का परिवार पालना हो रहा मुश्किल

महाराष्ट्र के पुणे से अपने गांव भुंडेल लौटे हनुमान गौड़ और खेमाराम बताते हैं कि वे वहां कैटरिंग का काम करते थे. सीजन में 25-30 हजार रुपए कमा लेते थे. ऑफ सीजन में भी 15-20 हजार रुपए की कमाई हो जाती थी. लेकिन लॉकडाउन हुआ तो काम बंद हो गया. आखिरकार गांव लौटना पड़ा. यहां रोजगार का कोई दूसरा जरिया नहीं था तो मनरेगा में मजदूरी करने लगे. जहां 130 से 150 रुपए हर दिन के हिसाब से मिलते हैं. इतने में परिवार का गुजारा तो नहीं होता. लेकिन दूसरा कोई उपाय नहीं है. इसलिए फिलहाल यहीं पर मजदूरी कर रहे हैं.

मनरेगा में कार्य  नागौर का ग्रामीण इलाका  Lockdown का साइड इफेक्ट  मजदूरों का मनरेगा सहारा  महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना  ईटीवी भारत स्पेशल न्यूज  etv bharat special news  nagaur news  migrant workers news  seeking employment in lockdown  work in MNREGA
Lockdown का साइड इफेक्ट

मध्यप्रदेश के बैतूल से अपने घर लौटे छोटू सिंह का भी कमोबेश यही कहानी है. वे बताते हैं कि मिठाई की दुकान पर 20-25 हजार रुपए हर महीने कमा लेते थे. लॉकडाउन में सब बंद हुआ तो गांव आना पड़ा. अब यहां मनरेगा में मजदूरी करने के अलावा दूसरे कोई विकल्प नहीं है. दलपत सिंह बेंगलुरू में कारपेंटर का काम करते थे. लेकिन लॉकडाउन में काम बंद हुआ तो गांव लौटने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा. यहां भी रोजगार का कोई जरिया नहीं था तो मनरेगा में जॉब कार्ड बनवाकर मजदूरी करने लगे. इससे जो कुछ मिलता है, उससे परिवार का पेट भरना तो मुश्किल है. लेकिन जब तक कोई विकल्प नहीं मिलता, यही काम कर रहे हैं. खींवसर पंचायत समिति की भुंडेल ग्राम पंचायत में तालाब खुदाई के काम में लगे मेट चंपालाल बताते हैं कि इस कार्यस्थल पर 154 मजदूरों में से करीब 60 प्रवासी कामगार हैं. सरपंच धर्मेंद्र गौड़ का कहना है कि पूरी ग्राम पंचायत में कारण 700 मनरेगा मजदूर हैं. इनमें 150 से 200 प्रवासी कामगार हैं.

मनरेगा में कार्य  नागौर का ग्रामीण इलाका  Lockdown का साइड इफेक्ट  मजदूरों का मनरेगा सहारा  महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना  ईटीवी भारत स्पेशल न्यूज  etv bharat special news  nagaur news  migrant workers news  seeking employment in lockdown  work in MNREGA
130 से 150 रुपए मिलते हैं रोजाना

यह भी पढ़ेंः नागौर: मैसूर से लौटे भींवराज ने खुद को क्वॉरेंटाइन रखने के लिए कर रहा है खास बंदोबस्त

महाराष्ट्र के पुणे से आए हनुमान और खेमाराम, मध्य प्रदेश के बैतूल से लौटे छोटू सिंह और बेंगलुरू से वापस आए दलपत सिंह तो बानगी मात्र हैं. जिले भर में हजारों ऐसे कामगार हैं, जो अपनी कर्म भूमि छोड़कर घर लौटे हैं. यहां वे अपना और परिवार का पेट पालने की मशक्कत में लगे हैं. सरकारी आंकड़े बताते हैं कि कोरोना काल में एक लाख से ज्यादा प्रवासियों ने नागौर लौटने के लिए पंजीयन करवाया है. इनमें से करीब 70 हजार प्रवासी लौट चुके हैं. अब यहां रोजगार की तलाश और परिवार को पालने की जुगत करने इनके लिए बड़ी चुनौती होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.