मकराना (नागौर). पंचायत समिति के जनप्रतिनिधियों के वर्तमान कार्यकाल की गुरूवार को अंतिम साधारण सभा की बैठक हुई. इस सभा में उपस्थित मण्डल सदस्यों और विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों का प्रधान की ओर से माला पहनाकर स्वागत किया गया.
बैठक में विकास अधिकारी डूडी ने पिछली बैठक में लिए गए प्रस्तावों पर की गई कार्रवाई को सदन में पढ़कर सुनाया. खास बात ये रही, कि इस बैठक में सदन के सदस्यों की मौजूदगी में 406 किलोमीटर तक की नई सड़कों के निर्माण को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिए गए हैं. इन सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव, मकराना पंचायत समिति की 36 ग्राम पंचायत सहित सैकड़ों ग्रामीण इलाकों को ध्यान में रखकर लिया गया है.
पढ़ें: दर्द-ए-होमगार्डस! 57 साल पूरे हो गए, बावजूद इसके केवल 41 प्रतिशत ही स्थाई नौकरी पर
इसके अलावा, पानी बिजली, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि के मुद्दों पर भी बैठक में विस्तार से चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक मुरावतिया ने कहा, कि जनप्रतिनिधि ईमानदारी से काम करें, जन हित में काम करने वाला जनप्रतिनिधि ही जनता का सच्चा सेवक होता है. बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रधान राजपुरोहित ने कहा, कि जो भी विकास के कार्य हुए हैं. वे पंचायत समिति की 36 ग्राम पंचायतों में बिना भेदभाव के ही हुए हैं. प्रस्तावों के मुताबिक ही विकास कार्य कराने का प्रयास किया गया है.