नागौर. प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर नागौर जिले के दो निकाय क्षेत्रों में भी आचार संहिता लागू हो चुकी है. आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने को लेकर डीडवाना में शनिवार को बैठक आयोजित की गई. बैठक में डीडवाना के निर्वाचन अधिकारी अंशुल सिंह ने सभी दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
बता दें कि डीडवाना नगरपालिका आम चुनाव इस साल 16 नवम्बर को होंगे. चुनाव के मद्देनजर ही ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों और स्थाई मीडियाकर्मियों की बैठक आयोजित की गई. निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने नगर पालिका डीडवाना की बैठक में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान की पालना, चुनाव कंट्रोल रूम स्थापना, अभ्यार्थियों के चुनाव खर्च सीमा आदि के सम्बन्ध में चर्चा की.
ये पढें: नागौर में राह चलते किराना व्यापारी का बैग लेकर भागे 2 लुटेरे
वहीं निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान तुरन्त प्रभाव से लागू किए गए और चुनाव प्रकिया समाप्ति तक लागू रहेगी. साथ ही राज्य सरकार की ओर से आदर्श आचार संहिता की प्रभावी पालना के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए. वहीं चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी अधिकारी, कर्मचारी द्वारा निर्वाचन से सम्बन्धित कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने पर उसके खिलाफ चुनाव आयोग के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.