नागौर. जिले के जायल क्षेत्र में ग्राम मातासुख, इग्यार और कसनाउ के नागरिकों की ओर से आरएसएमएमएल (RSMML) की मनमर्जी और अवाप्त जमीन के उचित मुवावजे की मांग को लेकर किसानों का धरना गुरुवार को समाप्त हुआ. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल और आरएलपी के प्रदेश महामंत्री अनिल बारूपाल और किसानों की मौजूदगी में जयपुर स्थित उद्योग भवन में आरएसएमएमएल के एमडी के.बी. पंड्या सहित अन्य आला अधिकारियों के साथ लंबी वार्ता के बाद सभी मांगों पर सकारात्मक सहमति बनी.
इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी ने सदैव किसानों के हित की लड़ाई लड़ी (Matasukh Andolan ends in Nagaur) है और आगे भी लड़ती रहेगी. RSMML के एमडी पंड्या ने कहा कि आंदोलन से संबंधित 183 मामले उपखंड अधिकारी जायल के पास और 25 मामले राजस्थान उच्च न्यायालय में चल रहे हैं. उपखंड न्यायालय में चल रहे मामलों में गुरुवार को ही भुगतान जारी करने के निर्देश दिए गए.
इन मांगों पर बनी सहमति: सीएसआर फंड का क्षेत्र के विकास में उपयोग करने, भूमि अवाप्ति से प्रभावित किसानों को संविदा पर नौकरी देने सहित अन्य मांगों पर भी सकारात्मक सहमति बन चुकी है. वहीं इस पूरे मामले में अब खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल और विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक अरुण सिंह के साथ नितिन जैन जायल धरना स्थल पर जाएंगे और धरना समाप्त करने की औपचारिक घोषणा करेंगे.