ETV Bharat / state

Nagore Protest: मांगों पर सहमति के बाद किसानों का धरना समाप्त - Rajasthan Hindi News

नागौर में चल रहे किसानों के धरने को लेकर गुरुवार को सहमति बन गई. शुक्रवार को (Matasukh Andolan ends in Nagaur) आंदोलन समाप्त करने की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी.

Matasukh Andolan
नागौर में मातासुख आंदोलन समाप्त
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 11:02 PM IST

Updated : Jun 3, 2022, 12:08 AM IST

नागौर. जिले के जायल क्षेत्र में ग्राम मातासुख, इग्यार और कसनाउ के नागरिकों की ओर से आरएसएमएमएल (RSMML) की मनमर्जी और अवाप्त जमीन के उचित मुवावजे की मांग को लेकर किसानों का धरना गुरुवार को समाप्त हुआ. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल और आरएलपी के प्रदेश महामंत्री अनिल बारूपाल और किसानों की मौजूदगी में जयपुर स्थित उद्योग भवन में आरएसएमएमएल के एमडी के.बी. पंड्या सहित अन्य आला अधिकारियों के साथ लंबी वार्ता के बाद सभी मांगों पर सकारात्मक सहमति बनी.

इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी ने सदैव किसानों के हित की लड़ाई लड़ी (Matasukh Andolan ends in Nagaur) है और आगे भी लड़ती रहेगी. RSMML के एमडी पंड्या ने कहा कि आंदोलन से संबंधित 183 मामले उपखंड अधिकारी जायल के पास और 25 मामले राजस्थान उच्च न्यायालय में चल रहे हैं. उपखंड न्यायालय में चल रहे मामलों में गुरुवार को ही भुगतान जारी करने के निर्देश दिए गए.

पढ़ें. BJYM Demonstrated in Jaipur : पेट्रोल और डीजल पर वेट कम करने को लेकर भाजयुमो ने प्रदर्शन किया, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

इन मांगों पर बनी सहमति: सीएसआर फंड का क्षेत्र के विकास में उपयोग करने, भूमि अवाप्ति से प्रभावित किसानों को संविदा पर नौकरी देने सहित अन्य मांगों पर भी सकारात्मक सहमति बन चुकी है. वहीं इस पूरे मामले में अब खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल और विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक अरुण सिंह के साथ नितिन जैन जायल धरना स्थल पर जाएंगे और धरना समाप्त करने की औपचारिक घोषणा करेंगे.

नागौर. जिले के जायल क्षेत्र में ग्राम मातासुख, इग्यार और कसनाउ के नागरिकों की ओर से आरएसएमएमएल (RSMML) की मनमर्जी और अवाप्त जमीन के उचित मुवावजे की मांग को लेकर किसानों का धरना गुरुवार को समाप्त हुआ. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल और आरएलपी के प्रदेश महामंत्री अनिल बारूपाल और किसानों की मौजूदगी में जयपुर स्थित उद्योग भवन में आरएसएमएमएल के एमडी के.बी. पंड्या सहित अन्य आला अधिकारियों के साथ लंबी वार्ता के बाद सभी मांगों पर सकारात्मक सहमति बनी.

इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी ने सदैव किसानों के हित की लड़ाई लड़ी (Matasukh Andolan ends in Nagaur) है और आगे भी लड़ती रहेगी. RSMML के एमडी पंड्या ने कहा कि आंदोलन से संबंधित 183 मामले उपखंड अधिकारी जायल के पास और 25 मामले राजस्थान उच्च न्यायालय में चल रहे हैं. उपखंड न्यायालय में चल रहे मामलों में गुरुवार को ही भुगतान जारी करने के निर्देश दिए गए.

पढ़ें. BJYM Demonstrated in Jaipur : पेट्रोल और डीजल पर वेट कम करने को लेकर भाजयुमो ने प्रदर्शन किया, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

इन मांगों पर बनी सहमति: सीएसआर फंड का क्षेत्र के विकास में उपयोग करने, भूमि अवाप्ति से प्रभावित किसानों को संविदा पर नौकरी देने सहित अन्य मांगों पर भी सकारात्मक सहमति बन चुकी है. वहीं इस पूरे मामले में अब खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल और विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक अरुण सिंह के साथ नितिन जैन जायल धरना स्थल पर जाएंगे और धरना समाप्त करने की औपचारिक घोषणा करेंगे.

Last Updated : Jun 3, 2022, 12:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.