मकराना (नागौर). मकराना पंचायत समिति कार्यालय को फिलहाल बंद कर दिया गया है. पिछले दिनों कार्यालय में काम करने वाले दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद प्रशासन ने एहतियातन कार्यालय को बंद कर दिया है. दो कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उच्च अधिकारियों ने सभी कर्मचारियों को जांच कराने के आदेश दिए. जिसके बाद सभी कर्मचारियों ने अपने निजी स्तर पर कोरोना की जांच करवाई है.
पंचायत समिति मकराना के प्रशासनिक अधिकारी शिव शंकर पारीक ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद पंचायत समिति कार्यालय को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है. वहीं, सभी कर्मचारी अभी घर से ही काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पंचायत समिति मकराना के अंडर आने वाली सभी 40 ग्राम पंचायतों में काम सुचारू रूप से चल रहा है. मनरेगा को लेकर उन्होंने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में कार्य यथावत जारी है. उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को पंचायत समिति कार्यालय फिर से खोला जाएगा. पूरे कार्यालय में केमिकल का छिड़काव करवाया गया है. अच्छी तरह से पूरे परिसर को सैनिटाइज करवाया जा रहा है.
पढ़ें: SP ऑफिस में ड्यूटी करने पहुंचा कांस्टेबल, फोन आया 'आप कोरोना पॉजिटिव हो'... मचा हड़कंप
शिव शंकर पारीक ने बताया कि राजकार्य सुचारू रूप से चल रहे है. अगर ग्राम विकास अधिकारी को किसी जानकारी की आवश्यकता होती है तो पंचायत समिति कार्यालय के कर्मचारियों की तरफ से उन्हें फोन पर उपलब्ध करवा दी जाती है. पिछले दिनों एसीजेएम न्यायालय मकराना का स्टेनोग्राफर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. वहीं, पंचायत समिति कार्यालय के भी दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी लागू कर दी गई थी.