नागौर. विधानसभा में उप मुख्य सचेतक और नावां विधानसभा क्षेत्र से विधायक महेंद्र चौधरी विधानसभा क्षेत्र के चितावा दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने चितावा में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया. अपने दौरे पर विधायक महेंद्र चौधरी ने तेजा दशमी के मौके पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में भाग लिया.
तेजा दशमी और बाबा रामदेव जयंती के मौके पर उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र नावां सहित पूरे प्रदेश की जनता के नाम शुभकामना संदेश भी दिया. महेंद्र चौधरी ने कहा कि यह पर्व ऐसा है, जिसका लोग इंतेजार करते हैं. सभी लोग इन लोक देवताओं के दर्शन करते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाला समय सबके लिए सुखद होगा. इससे पहले चितावा पहुंचने पर ग्रामीणों की ओर से विधायक महेंद्र चौधरी का भव्य स्वागत और सम्मान किया गया. उन्हें हाथी पर बैठा कर पूरे गांव में उनकी सवारी निकाली गई.
यह भी पढ़ें. कटारिया को मुझसे नहीं, 'प्रताप' नाम से ही तकलीफ...भाजपा सांसद संन्यासी होकर झूठ बोलते हैं : खाचरियावास
एक दिन पहले बीजेपी की ओर से कुचामन में विरोध प्रदर्शन कर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगड़ी होने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया था. इसके बारे में सवाल करने पर क्षेत्रीय विधायक महेंद्र चौधरी ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगड़ी होने की बात कही. उन्होंने कहा कि बीजेपी और पूर्व विधायक विजय सिंह चौधरी को पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए. उनके कार्यकाल में किस तरह के हालात थे, उनकी जयपुर में बेनामी संपत्तियां हैं. उन्होंने किस मकसद से विदेश यात्राएं की थी. अगर इसका चिट्ठा खुल गया तो उनको जवाब देना मुश्किल हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है लेकिन अगर कोई अपराध करता है तो उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पहले भी क्षेत्र में अपराध कारित हुए हैं तो उन्होंने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सख्ती से निर्देश देकर अपराधियों पर कार्रवाई कराई है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे ना तो उनके नावां विधानसभा क्षेत्र में और ना ही प्रदेश स्तर पर अपनी विपक्ष की भूमिका को सही तरीके से निभा पा रहे हैं, जहां दिल्ली और हरियाणा बॉर्डर पर किसान लंबे अरसे से आंदोलनरत हैं. अपनी मांगों के लिए डटे हैं. किसान मर रहे हैं.
महेंद्र चौधरी ने कहा कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है. इस पर बीजेपी से जुड़े नेताओं को कुछ सोचना चाहिए. जब चुनाव आता है, तब बीजेपी को जनता की याद आती है