ETV Bharat / state

पुलिस ने गाड़ी से एक किलो सोने के जेवर व 22 लाख रुपए कैश किए जब्त, युवक गिरफ्तार - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

कुचामन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक गाड़ी से एक किलो सोने के जेवर और 22 लाख रुपए नकद बरामद किया है. पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है.

Kuchaman police seized gold,  seized one kg gold jewelery
गाड़ी से एक किलो सोने के जेवर व 22 लाख रुपए कैश किए जब्त.
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 9, 2023, 5:04 PM IST

कुचामनसिटी. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सख्ती के बीच पुलिस व प्रशासन एक्शन मोड में है. इस बीच गुरुवार को कुचामन शहर की गोल प्याऊ पलटन गेट पर उड़न दस्ते ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक के पास से एक किलोग्राम सोने के जेवर और 22 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं.

पुलिस ने सोना और नकदी की सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला आयकर विभाग को दी है. उड़न दस्ता अधिकारी पेमाराम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक शख्स पुरानी धान मण्डी से गाड़ी में बड़ी मात्रा में सोने के जेवरात व नकदी लेकर जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने गाड़ी को रोककर उसमें बैठे तीन युवकों से पूछताछ की. साथ ही पुलिस जब गाड़ी चेक करने लगी तो तीनों युवकों ने विरोध किया.

पढ़ेंः Barmer Police Action : गुजरात से आने वाली बसों की तलाशी, 27 लाख की नकदी जब्त

मामले की सूचना पर एडिशनल एसपी, पुलिस उपाधीक्षक विकास कुमार व थाना अधिकारी सुरेश चौधरी मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने गाड़ी की तलाशी ली. इस दौरान गाड़ी से एक बैग मिला, जिसमें बड़ी मात्रा में सोने के जेवर व नकदी रखे हुए थे. उड़नदस्ता प्रभारी ने बताया कि बैग से 1 किलो सोने के जेवर और 22 लाख रुपए नकद मिले हैं. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करते हुए मामले की सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी एवं आयकर विभाग को दी है. आयर विभाग की टीम युवक से पूछताछ कर रही है. आयकर अधिकारी प्रदीप कुमार पारीक ने बताया कि पकड़ा गया युवक पांचवा का रहने वाला है. उसने पूछताछ में अपना नाम मातादीन सोनी बताया है.

कुचामनसिटी. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सख्ती के बीच पुलिस व प्रशासन एक्शन मोड में है. इस बीच गुरुवार को कुचामन शहर की गोल प्याऊ पलटन गेट पर उड़न दस्ते ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक के पास से एक किलोग्राम सोने के जेवर और 22 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं.

पुलिस ने सोना और नकदी की सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला आयकर विभाग को दी है. उड़न दस्ता अधिकारी पेमाराम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक शख्स पुरानी धान मण्डी से गाड़ी में बड़ी मात्रा में सोने के जेवरात व नकदी लेकर जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने गाड़ी को रोककर उसमें बैठे तीन युवकों से पूछताछ की. साथ ही पुलिस जब गाड़ी चेक करने लगी तो तीनों युवकों ने विरोध किया.

पढ़ेंः Barmer Police Action : गुजरात से आने वाली बसों की तलाशी, 27 लाख की नकदी जब्त

मामले की सूचना पर एडिशनल एसपी, पुलिस उपाधीक्षक विकास कुमार व थाना अधिकारी सुरेश चौधरी मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने गाड़ी की तलाशी ली. इस दौरान गाड़ी से एक बैग मिला, जिसमें बड़ी मात्रा में सोने के जेवर व नकदी रखे हुए थे. उड़नदस्ता प्रभारी ने बताया कि बैग से 1 किलो सोने के जेवर और 22 लाख रुपए नकद मिले हैं. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करते हुए मामले की सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी एवं आयकर विभाग को दी है. आयर विभाग की टीम युवक से पूछताछ कर रही है. आयकर अधिकारी प्रदीप कुमार पारीक ने बताया कि पकड़ा गया युवक पांचवा का रहने वाला है. उसने पूछताछ में अपना नाम मातादीन सोनी बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.