नागौर. एडवांस टैक्स कलेक्शन की कमी के चलते जिला मुख्यालय के दो बड़े व्यापारी ग्रुप पर बुधवार शाम आयकर विभाग की सर्वे की कार्रवाई सुबह तक जारी है. जोधपुर के संयुक्त आयकर आयुक्त वीरेंद्र कुमार पटेल सहित 15 सदस्यों की टीम इन दोनों व्यापारियों के तीन-तीन ठिकानों पर शाम से शुरू हुई. सर्वे की कार्रवाई 17 घंटे बाद भी जारी है. दोनों व्यापारियों के लेखा-जोखा खंगालने मे कई चौंकाने वाली बातें सामने आई है. साथ ही दिनभर सर्वे की कार्रवाई और चलने की उम्मीद है. आयकर विभाग के सर्वे के दौरान स्टॉक में डिफरेंस मिला है.
आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दैनिक बिक्री और सालाना बिक्री पर जो दस्तावेज सामने आए वास्तविकता में कुछ और है. बिक्री इससे कई गुना अधिक होने का अनुमान है. लेखा-जोखा बारीकी से आयकर विभाग के अधिकारी खंगाल रहे हैं. दोनों व्यापारियों में सर्वे के दौरान चार्टर्ड अकाउंटेंट और कानूनी सलाहकार को मौके पर बुलाया गया है.
पढ़ेंः जयपुरः सदन में आज लोक निर्माण, सड़क, पुल, ग्रामीण विकास की अनुदान मांगें होगी पारित
दरअसल, शहर के अजमेरी गेट इलाके के में बड़े व्यापारी के होलसेल जूते चप्पल, होटल कारोबार और दूसरे व्यापारी का ग्रुप सदर बाजार में कपड़े, बस्सी मोहल्ले में मनिहारी आइटम और आर्टिफिशियल ज्वेलरी सहित अन्य वस्तुओं के व्यापार के साथ जमीनों के कारोबार से जुड़ा हुआ है. दोनों जगह आयकर विभाग के अधिकारी इनके दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं.
जानकारों का कहना है, कि एडवांस टैक्स कलेक्शन की कमी के चलते यह अंदेशा जताया जा रहा है कि इन दोनों व्यापारी ग्रुप द्वारा टैक्स बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे थे. इसी के चलते आयकर विभाग की नजर लंबे समय से इन दोनों व्यापारियों के ग्रुप की गतिविधियों पर थी.
बता दें, कि दोनों ग्रुप के ठिकानों और घरों पर आयकर विभाग ने बुधवार को सर्वे कर कार्रवाई शुरू की और दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए. साथ ही दुकानों पर स्टॉक और बिलों की भी जांच की गई. 17 घंटों से आयकर विभाग के 15 सदस्य टीम दस्तावेज खंगालने में लगे हुए हैं. दोनों व्यापारियों के सभी दुकानों और घरों के बाहर भीतर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.