नागौर. मकराना पंचायत समिति के सभागार में गुरूवार को घुंघट छोड़ो अभियान का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर मकराना उपखण्ड अधिकारी ने सभी महिलाओं को शपथ दिलाई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि सरकार की मंशा है कि महिलाएं भी आत्मसम्मान के साथ जीवन यापन करें और पुरूषों के समान प्रदेश और देश के विकास में भागीदार बने. उन्होंने कहा कि महिलाओं के घुंघट में रहने की वजह से वो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पाती हैं. इसलिए स्वेच्छा से महिलाएं घुंघट का त्याग करें और पुरूषों के समान कंधे से कंधा मिलकर विकास कार्यों में भागीदार बनें.
इस दौरान नगर परिषद मकराना की सभापति समरीन भाटी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में महिलाएं अपने घुंघट की वजह से आगे नहीं बढ़ पाती हैं. महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिये ही सरकार ने यह अभिनव पहल प्रारंभ की है. महिलाओं की ओर से घुंघट छोड़कर कार्य करने से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और उनके सार्थक प्रयासों से विकास के नये आयाम स्थापित हो सकेगें.
पढ़ें: नागौर: श्रीरामदेव पशु मेले में शख्स ने प्रतियोगिता में शामिल नहीं करने का लगाया आरोप
पंचायत समिति के प्रधान हिम्मत सिंह राजपुरोहित ने भी अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने महिलाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वो अपने को पर्दे में कैद नहीं रखें और हिम्मत के साथ देश और प्रदेश के विकास में भागीदार बनें. प्रधान ने कहा कि महिलाओं के आगे आने से सामाजिक कुरीतियों को दूर किया जा सकेगा. महिलाएं समाज का आधार हैं और ये आधार ही हमारे देश के विकास में मील का प्रत्थर साबित होगा. कार्यक्रम में मकराना क्षेत्र की कई आंगनबाडी कार्यकर्ता, अध्यापिकाएं, सामाजिक कार्यकर्ता और जन प्रतिनिधिगण मौजूद रहे.