ETV Bharat / state

नागौर : अतिक्रमण मामले में जांच की फाइलें नगर परिषद आयुक्त से तलब...

नागौर में भू-माफिया और अतिक्रमी अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं. कोरोना काल जैसे हालातों में भी सरकारी और प्रतिबंधित अंगोर भूमि पर कब्जे करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला नागौर शहर के झड़ा तालाब की आड से जुड़ा है, जहां बेशकीमती जमीन को नागौर नगर परिषद ने ग्रांट एक्ट के तहत पट्टे लेने के लिए 4 फाइलें लगाईं हैं.

नागौर में अतिक्रमण मामला, Encroachment case in Nagaur, नागौर न्यूज, nagore news
अतिक्रमण मामले में जांच की फाइलें की गई तलब
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 7:10 PM IST

नागौर. कोरोना के चलते जारी लॉकडाउन के दौरान नागौर के ऐतिहासिक तालाबों की बची हुई जमीनों पर कब्जा करने वाले सक्रिय हैं. अब नागौर नगर परिषद के कार्मिकों से सांठगांठ करके नियमन कराने की फिराक में थे, लेकिन नागौर जिला कलेक्टर के पास मामले की शिकायत के रूप में पहुंचने पर जिला कलेक्टर ने आयुक्त से सभी फाइलें तलब कर ली हैं.

अतिक्रमण मामले में जांच की फाइलें की गई तलब

हालांकि, इस मामले को चुपके से निपटाने की तैयारी थी, लेकिन इस मामले की जानकारी नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव के पास पहुंचने से मिलीभगत के खेल में रुकावट आ गई है. नागौर जिला कलेक्टर ने चारों फाइलों को तलब कर लिया है.

पढ़ेंः पाली: घूसखोरों पर लगातार ACB का शिकंजा, अब डिस्कॉम कार्यालय का स्टोर कीपर 2 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बता दें कि इस मामले की जानकारी नागौर जिला कलेक्टर तक पहुंचने वाले अधिवक्ता महावीर विश्नोई ने जिला कलेक्टर को दिए गए मांग पत्र में बताया कि नागौर के जमीन कारोबारी हरिराम लोमरोड़ ने 1 अक्टूबर 2010 को मेढ़ समाज के अध्यक्ष और मंत्री से एग्रीमेंट के जरिए जमीन खरीदी.

पढ़ेंः CM गहलोत ने राज कौशल पोर्टल और ऑनलाइन श्रमिक एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज का किया शुभारंभ

उसी आधार पर एक नया पट्टा बनाने के लिए नागौर नगर परिषद से मिलीभगत करके खांचा भूमि को ले ली थी. जिसकी शिकायत अधिवक्ता माल विष्णु ने तत्कालीन डीएम को राजस्व विभाग को करने पर मामले की जांच कराई और खांचा भूमि को नियम विरुद्ध अलॉट करना बताया गया. 2016 में आयुक्त नगर परिषद और जमीन कारोबारी हरिराम लोमरोड़ के खिलाफ एसओजी में जांच जारी है.

पढ़ेंः पर्यावरण दिवस: किसान ने खेजड़ी के 33 हरे पेड़ उखाड़े, वन प्रेमियों ने सभी पेड़ों को उसी स्थान पर JCB की मदद से फिर से रोपा

इसके साथ ही झड़ा तालाब के पास बची हुई जमीन पर कब्जा करने की कोशिश लॉकडाउन के दौरान चल रही थी. नागौर नगर परिषद में ग्रांट एक्ट का कूटरचित दस्तावेज पेश करते हुए 4 फाइलें लगा दी गई और जिला कलेक्टर को जानकारी मिलते ही नागौर नगर परिषद के आयुक्त जोधाराम विश्नोई से 4 फाइलें तलब कर ली गई हैं.

इस विषय को लेकर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव का कहना है कि मामला उनके ध्यान में आया, जिसके बाद चारों फाइलें तलब कर ली गई हैं. साथ ही एसडीएम को सभी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं.

नागौर. कोरोना के चलते जारी लॉकडाउन के दौरान नागौर के ऐतिहासिक तालाबों की बची हुई जमीनों पर कब्जा करने वाले सक्रिय हैं. अब नागौर नगर परिषद के कार्मिकों से सांठगांठ करके नियमन कराने की फिराक में थे, लेकिन नागौर जिला कलेक्टर के पास मामले की शिकायत के रूप में पहुंचने पर जिला कलेक्टर ने आयुक्त से सभी फाइलें तलब कर ली हैं.

अतिक्रमण मामले में जांच की फाइलें की गई तलब

हालांकि, इस मामले को चुपके से निपटाने की तैयारी थी, लेकिन इस मामले की जानकारी नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव के पास पहुंचने से मिलीभगत के खेल में रुकावट आ गई है. नागौर जिला कलेक्टर ने चारों फाइलों को तलब कर लिया है.

पढ़ेंः पाली: घूसखोरों पर लगातार ACB का शिकंजा, अब डिस्कॉम कार्यालय का स्टोर कीपर 2 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बता दें कि इस मामले की जानकारी नागौर जिला कलेक्टर तक पहुंचने वाले अधिवक्ता महावीर विश्नोई ने जिला कलेक्टर को दिए गए मांग पत्र में बताया कि नागौर के जमीन कारोबारी हरिराम लोमरोड़ ने 1 अक्टूबर 2010 को मेढ़ समाज के अध्यक्ष और मंत्री से एग्रीमेंट के जरिए जमीन खरीदी.

पढ़ेंः CM गहलोत ने राज कौशल पोर्टल और ऑनलाइन श्रमिक एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज का किया शुभारंभ

उसी आधार पर एक नया पट्टा बनाने के लिए नागौर नगर परिषद से मिलीभगत करके खांचा भूमि को ले ली थी. जिसकी शिकायत अधिवक्ता माल विष्णु ने तत्कालीन डीएम को राजस्व विभाग को करने पर मामले की जांच कराई और खांचा भूमि को नियम विरुद्ध अलॉट करना बताया गया. 2016 में आयुक्त नगर परिषद और जमीन कारोबारी हरिराम लोमरोड़ के खिलाफ एसओजी में जांच जारी है.

पढ़ेंः पर्यावरण दिवस: किसान ने खेजड़ी के 33 हरे पेड़ उखाड़े, वन प्रेमियों ने सभी पेड़ों को उसी स्थान पर JCB की मदद से फिर से रोपा

इसके साथ ही झड़ा तालाब के पास बची हुई जमीन पर कब्जा करने की कोशिश लॉकडाउन के दौरान चल रही थी. नागौर नगर परिषद में ग्रांट एक्ट का कूटरचित दस्तावेज पेश करते हुए 4 फाइलें लगा दी गई और जिला कलेक्टर को जानकारी मिलते ही नागौर नगर परिषद के आयुक्त जोधाराम विश्नोई से 4 फाइलें तलब कर ली गई हैं.

इस विषय को लेकर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव का कहना है कि मामला उनके ध्यान में आया, जिसके बाद चारों फाइलें तलब कर ली गई हैं. साथ ही एसडीएम को सभी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.