ETV Bharat / state

नागौर: पावा में अवैध खनन से देवनारायण मंदिर के वजूद पर खतरा

नागौर जिले में स्थित पावा डूंगरी पर सैकड़ों साल पुराना देवनारायण भगवान मंदिर लगातार होने वाले खनन के कारण लोगों की पहुंच से दूर हो गया है.

nagore news , rajasthan news
पावा में अवैध खनन से देवनारायण मंदिर के वजूद पर खतरा
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 11:10 PM IST

नागौर. जिले के बड़ी खाटू से महज तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित पावा डूंगरी पर स्थित पुराना देवनारायण मंदिर पहाड़ी पर लगातार हो रहे खनन के कारण लोगों की पहुंच से दूर हो गया है. पहाड़ी के चारों ओर अवैध तरीके से खनन किया जा रहा है. जिसके लेकर सरपंच सहित ग्रामीणों ने आक्रोश जाहिर किया है.

गौरतलब है कि डीडवाना तहसील की सीमा पर बसे पावा गांव की पहाड़ी पर देवनारायण भगवान का प्रसिद्ध मन्दिर है. जो श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. सरपंच रामनिवास कुरडिया ने बताया कि पावा गांव की पहाड़ी के चारों ओर खनन होने से पहाड़ी खोखली होने लगी है. आज तक खनिज विभाग ने अपनी सीमा से बाहर निकलने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई नहीं की गई. जिसके कारण अवैध खनन पनपता गया है.

पावा में अवैध खनन से देवनारायण मंदिर के वजूद पर खतरा

पढ़ें: 44th GST Council Meeting : राजस्थान ने मंत्री समूह की सिफारिशों का किया विरोध...केंद्र से मांगा जीएसटी क्षतिपूर्ति का 4635.29 करोड़ रुपया

सरपंच ने ग्रामीणों सहित नागौर के खनिज विभाग पहुंचकर मामले में कार्रवाई की मांग की है. जहां खनिज विभाग को मौखिक रूप से पावा डूंगरी की खनन लीज खत्म करने की मांग की है.

सरपंच रामनिवास कुरडिया ने बताया कि खनिज विभाग जिनको लीज मिली हुई है. उनका सीमा ज्ञान, चारों सीमा पर पिलर, खनन लीज बोर्ड लगवाए गए हैं. जिससे अवैध खनन पर रोक लगेगी. जिसने सीमा से बाहर निकलकर खनन कार्य किया, उनपर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि खुलेआम हो रहे खनन भी पर्यावरण के लिए घातक सिद्ध हो रहा है. साथ ही कहा कि खनिज विभाग इस मामले की ओर ध्यान नहीं देता है तो बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी खनिज विभाग की होगी.

नागौर. जिले के बड़ी खाटू से महज तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित पावा डूंगरी पर स्थित पुराना देवनारायण मंदिर पहाड़ी पर लगातार हो रहे खनन के कारण लोगों की पहुंच से दूर हो गया है. पहाड़ी के चारों ओर अवैध तरीके से खनन किया जा रहा है. जिसके लेकर सरपंच सहित ग्रामीणों ने आक्रोश जाहिर किया है.

गौरतलब है कि डीडवाना तहसील की सीमा पर बसे पावा गांव की पहाड़ी पर देवनारायण भगवान का प्रसिद्ध मन्दिर है. जो श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. सरपंच रामनिवास कुरडिया ने बताया कि पावा गांव की पहाड़ी के चारों ओर खनन होने से पहाड़ी खोखली होने लगी है. आज तक खनिज विभाग ने अपनी सीमा से बाहर निकलने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई नहीं की गई. जिसके कारण अवैध खनन पनपता गया है.

पावा में अवैध खनन से देवनारायण मंदिर के वजूद पर खतरा

पढ़ें: 44th GST Council Meeting : राजस्थान ने मंत्री समूह की सिफारिशों का किया विरोध...केंद्र से मांगा जीएसटी क्षतिपूर्ति का 4635.29 करोड़ रुपया

सरपंच ने ग्रामीणों सहित नागौर के खनिज विभाग पहुंचकर मामले में कार्रवाई की मांग की है. जहां खनिज विभाग को मौखिक रूप से पावा डूंगरी की खनन लीज खत्म करने की मांग की है.

सरपंच रामनिवास कुरडिया ने बताया कि खनिज विभाग जिनको लीज मिली हुई है. उनका सीमा ज्ञान, चारों सीमा पर पिलर, खनन लीज बोर्ड लगवाए गए हैं. जिससे अवैध खनन पर रोक लगेगी. जिसने सीमा से बाहर निकलकर खनन कार्य किया, उनपर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि खुलेआम हो रहे खनन भी पर्यावरण के लिए घातक सिद्ध हो रहा है. साथ ही कहा कि खनिज विभाग इस मामले की ओर ध्यान नहीं देता है तो बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी खनिज विभाग की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.