नागौर. जिले के मूंडवा में सरपंचों का आमरण अनशन चल रहा है. उसमें शामिल 3 सरपंचों की तबीयत खराब हो गई, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. तबियत अधिक खराब होने की वजह से सभी को नागौर रेफर किया गया. नागौर जिला सरपंच संघ के संरक्षक पुखराज काला, असावरी के सरपंच मांगीलाल और कड़लू के सरपंच लालाराम की तबीयत खराब हुई है. वहीं, अनशन के छठे दिन सरपंचों की हालत बिगड़ने के बाद प्रशासन एक्टिव मोड में आया, जिसके बाद सरपंच संघ के जिला सरंक्षक और दो सरपंचों को नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया.
सरपंचों ने बताया कि मूंडवा पंचायत समिति क्षेत्र के सभी 31 सरपंच धरने पर बैठे हैं. इनमें से 20 सरपंचों ने आमरण अनशन कर रहे हैं. इनकी ग्राम पंचायतों में मनरेगा का 2 साल से भुगतान बकाया है. साथ ही पंचायत राजमंत्री ने तीसरी बार जांच शुरू कर दी है. इसी के विरोध में आमरण अनशन शुरू किया है.
पढ़ें: Jail guards on Hunger Strike: जेल प्रहरियों की तबीयत खराब, 15 को अस्पताल में कराया भर्ती
सरपंच क्यों कर रहे अनशन जानिए: बता दें कि पंचायतीराज विभाग मंत्री रमेशचंद मीणा के खिलाफ सरपंचों ने बीते साल आंदोलन किया था. इस आंदोलन के बाद से नागौर जिले में मनरेगा के पक्के काम बंद हैं और बकाया भुगतान नहीं किया गया है. मंत्री ने दो साल में मनरेगा के तहत हुए कामों की तीसरी बार जांच करवाने के आदेश दिए हैं. नागौर की मूंडवा पंचायत समिति में कुल 31 ग्राम पंचायतें हैं और सभी की जांच के आदेश किए गए हैं.