ETV Bharat / state

हनुमान बेनीवाल ने हर बार दादागिरी से जीता चुनाव, इस बार पता चलेगा मुकाबला क्या होता है : हरेंद्र मिर्धा - खींवसर उपचुनाव

नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर उप चुनाव को लेकर अब सियासत तेज होने लगी है. पूर्व मंत्री हरेंद्र मिर्धा इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. यहां उनका मुकाबला राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और बीजेपी के गठबंधन के प्रत्याशी नारायण बेनीवाल से है. जो सांसद हनुमान बेनीवाल के छोटे भाई हैं. हरेंद्र मिर्धा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि हनुमान बेनीवाल अब तक दादागिरी करके चुनाव जीतते आए हैं. असली मुकाबला क्या होता है, उन्हें इस बार पता चलेगा.

harendra mirdha's statement on hanuman beniwal, हनुमान बेनीवाल पर हरेंद्र मिर्धा का बयान
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 11:43 AM IST

Updated : Oct 8, 2019, 1:12 PM IST

नागौर. खींवसर विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा ने नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल पर करारा जुबानी हमला किया है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन विधानसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल दादागिरी के बल पर जीते हैं. असली मुकाबला क्या होता है, उन्हें इस बार पता चलेगा. हरेंद्र मिर्धा ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ जीतने की रणनीति पर काम कर रही है. लोगों से जुड़ना है और हर हाल में चुनाव जीतना है. कांग्रेस की टीम हर स्तर पर सक्रिय हो चुकी है.

हरेंद्र मिर्धा ने ईटीवी भारत संवाददाता से की खास बातचीत

वहीं भाजपा द्वारा राष्ट्रीय मुद्दों को खींवसर उप चुनाव में मुद्दा बनाने के सवाल पर मिर्धा ने कहा कि राष्ट्रीय मुद्दे लोकल चुनाव में काम नहीं आते हैं. यहां की बिजली, पानी और सड़क के मुद्दों पर ही चुनाव लड़ा जाएगा और जनता इन्हीं मुद्दों पर वोट देगी. हरेंद्र मिर्धा ने कहा कि वे दो बार पहले भी विधायक रहे हैं. उनके समय में हर गांव में बिजली, पानी और सड़क की व्यवस्था थी. स्कूल में स्टाफ की समस्या का समाधान भी किया गया. उनके जितना विकास भाजपा ने प्रदेश की किसी भी सीट पर नहीं किया है.

ये पढें: सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा - प्राइवेट हॉस्पिटल मरीजों को लूट रहे हैं, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं पैसा कमाने के लिए नहीं सेवा करने के लिए होती है

उन्होंने कहा कि पिछले तीन चुनावों में हनुमान बेनीवाल को जैसे ही लगता कि प्रतिद्वंद्वी आगे निकल रहा है तो वे जातिवाद के मुद्दे को हवा देकर चुनाव जीत जाते. उन्होंने यह भी कहा कि बेनीवाल को अब पता चलेगा कि असली मुकाबला क्या होता है.

कांग्रेस में गुटबाजी और धड़ेबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि छोटे-मोटे मतभेद हर घर में होते हैं, लेकिन यह बड़ा मुद्दा नहीं है. अशोक गहलोत के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस एकजुट है और धरातल पर मजबूती के साथ कड़ी टक्कर देकर चुनाव जीतेगी.

नागौर. खींवसर विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा ने नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल पर करारा जुबानी हमला किया है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन विधानसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल दादागिरी के बल पर जीते हैं. असली मुकाबला क्या होता है, उन्हें इस बार पता चलेगा. हरेंद्र मिर्धा ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ जीतने की रणनीति पर काम कर रही है. लोगों से जुड़ना है और हर हाल में चुनाव जीतना है. कांग्रेस की टीम हर स्तर पर सक्रिय हो चुकी है.

हरेंद्र मिर्धा ने ईटीवी भारत संवाददाता से की खास बातचीत

वहीं भाजपा द्वारा राष्ट्रीय मुद्दों को खींवसर उप चुनाव में मुद्दा बनाने के सवाल पर मिर्धा ने कहा कि राष्ट्रीय मुद्दे लोकल चुनाव में काम नहीं आते हैं. यहां की बिजली, पानी और सड़क के मुद्दों पर ही चुनाव लड़ा जाएगा और जनता इन्हीं मुद्दों पर वोट देगी. हरेंद्र मिर्धा ने कहा कि वे दो बार पहले भी विधायक रहे हैं. उनके समय में हर गांव में बिजली, पानी और सड़क की व्यवस्था थी. स्कूल में स्टाफ की समस्या का समाधान भी किया गया. उनके जितना विकास भाजपा ने प्रदेश की किसी भी सीट पर नहीं किया है.

ये पढें: सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा - प्राइवेट हॉस्पिटल मरीजों को लूट रहे हैं, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं पैसा कमाने के लिए नहीं सेवा करने के लिए होती है

उन्होंने कहा कि पिछले तीन चुनावों में हनुमान बेनीवाल को जैसे ही लगता कि प्रतिद्वंद्वी आगे निकल रहा है तो वे जातिवाद के मुद्दे को हवा देकर चुनाव जीत जाते. उन्होंने यह भी कहा कि बेनीवाल को अब पता चलेगा कि असली मुकाबला क्या होता है.

कांग्रेस में गुटबाजी और धड़ेबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि छोटे-मोटे मतभेद हर घर में होते हैं, लेकिन यह बड़ा मुद्दा नहीं है. अशोक गहलोत के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस एकजुट है और धरातल पर मजबूती के साथ कड़ी टक्कर देकर चुनाव जीतेगी.

Intro:नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का मैदान सज चुका है। मारवाड़ की सियासत के साथ ही देश की राजनीती में खास पहचान रखने वाले मिर्धा परिवार के हरेंद्र मिर्धा कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और बीजेपी के गठबंधन के प्रत्याशी नारायण बेनीवाल से है। जो सांसद हनुमान बेनीवाल के छोटे भाई हैं। हरेंद्र मिर्धा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि हनुमान बेनीवाल अब तक दादागिरी करके चुनाव जीतते आए हैं। असली मुकाबला क्या होता है। उन्हें इस बार पता चलेगा।


Body:नागौर. खींवसर उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा ने नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल पर करारा हमला किया है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन विधानसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल दादागिरी के बल पर जीते हैं। असली मुकाबला क्या होता है। उन्हें इस बार पता चलेगा। ईटीवी भारत से खास बातचीत में हरेंद्र मिर्धा ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ जीतने की रणनीति पर काम कर रही है। लोगों से जुड़ना है और हर हाल में चुनाव जीतना है। कांग्रेस की टीम हर स्तर पर एक्टिवेट हो चुकी है।
भाजपा द्वारा राष्ट्रीय मुद्दों को खींवसर उपचुनाव में मुद्दा बनाने के सवाल पर मिर्धा ने कहा कि राष्ट्रीय मुद्दे लोकल चुनाव में काम नहीं आते हैं। यहां की बिजली पानी और सड़क के मुद्दों पर ही चुनाव लड़ा जाएगा और जनता इन्हीं मुद्दों पर वोट देगी। हरेंद्र मिर्धा ने कहा कि वे दो बार पहले भी विधायक रहे हैं। उनके समय में हर गांव में बिजली पानी और सड़क की व्यवस्था थी। स्कूल में स्टाफ की समस्या का समाधान भी किया गया। उनके जितना विकास भाजपा ने प्रदेश की किसी भी सीट पर नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन चुनावों में हनुमान बेनीवाल को जैसे ही लगता की प्रतिद्वंद्वी आगे निकल रहा है। वे जातिवाद के मुद्दे को हवा देकर चुनाव जीत जाते। उन्होंने यह भी कहा कि बेनीवाल को अब पता चलेगा असली मुकाबला क्या होता है।


Conclusion:कांग्रेस में गुटबाजी और धड़ेबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि छोटे-मोटे मतभेद हर घर में होते हैं। लेकिन यह बड़ा इशू नहीं है। अशोक गहलोत के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस एकजुट है और धरातल पर मजबूती के साथ कड़ी टक्कर देकर चुनाव जीतेगी।
......
हरेंद्र मिर्धा, कांग्रेस प्रत्याशी, खींवसर।
Last Updated : Oct 8, 2019, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.