नागौर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने इस साल 9 मई को पुणे में साड़ियों की दुकान में लगी आग की घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग रखी है.
बेनीवाल ने पत्र में बताया कि हादसे में कुल पांच युवकों की जान गई थी. इनमें से चार नागौर जिले के थे. उनके परिजनों ने सांसद से मिलकर आरोप लगाया था की साड़ियों की दुकान में आग की महज हादसा नहीं था, इसके पीछे सोची समझी साजिश थी. परिजनों का कहना है कि बीमा क्लेम की राशि हड़पने के लिए जानबूझकर आग लगाई और उसे हादसे का रूप दिया गया. बेनीवाल ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से आग लगने से मारे गए युवकों के परिजनों को 15-15 लाख रुपए की सहायता दिलवाने और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग रखी है.
इस घटना को लेकर पुणे के एक थाने में दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने आईपीसी की धारा 302 जोड़ने की भी मांग रखी है. बता दें, 9 मई को पुणे में साड़ियों की दुकान में आग लगने से मेवड़ा गांव के राकेश मेघवाल, धर्माराम बडियासर, बड़ायली गांव के सूरज शर्मा और अखावास के राकेश रियाड़ की मौत हो गई थी. महाराष्ट्र पुलिस का कहना है कि इस मामले में अब तक दो आरोपियों गिरफ्तारी हो चुकी है.