ETV Bharat / state

हेलीकॉप्टर से दुल्हनियां लेने नागौर पहुंचे दुल्हे राजा - सऊदी अरब के मार्बल उद्योगपति

नागौर के बड़ी खाटू से हेलीकॉप्टर से एक दूल्हे की बारात आई. दुल्हे के पिता नवाब गैसावत बारात सऊदी अरब में मार्बलों का उद्योग करते है. वह अपने बेटे अरशद अली का निकाह मकराना में विजयवाड़ा के मार्बल उद्योगपति हाजी असगर अली की पुत्री रूबी बानो के साथ निकाह करने पहुंचे.

नागौर की खबर,  nagore news,  हेलिकॉप्टर से दुल्हा पहुंचा,  groom arrived by helicopter
हेलिकॉप्टर से दुल्हा पहुंचा लेने अपनी दुल्हन
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 11:19 PM IST

मकराना (नागौर). जिले में एक अनोखी निकाह देखने को मिली. जहां दूल्हा अपनी दुल्हनियां को कार या घोड़ी से नही बल्कि हेलिकॉप्टर से लेने पहुंचा. दरअसल नागौर के बड़ी खाटू से हेलीकॉप्टर से एक दूल्हे की बारात आई. इसके बाद हर ओर इस शादी की चर्चा हो रही है. जिले का हर कोई इस शादी को देखकर हैरान नजर आया.

हेलिकॉप्टर से दुल्हा पहुंचा लेने अपनी दुल्हन

यह बारात सऊदी अरब के मार्बल उद्योगपति नवाब गैसावत के बेटे अरशद अली की थी. जो सोमवार को हेलीकॉप्टर से दोपहर 3:30 बजे मकराना पहुंचे. दुल्हा अरशद होलीकॉप्टर में सवार होकर मकराना की राज पब्लिक स्कूल में बने हेलीपैड पर उतरा. इसके बाद दुल्हा शहर के हाजरा पार्क में निकाह के लिये पहुंचा जहां पर काजी ने निकाह का कार्य संपन्न कराया. अरशद का निकाह मकराना में विजयवाड़ा के मार्बल उद्योगपति हाजी असगर अली की पुत्री रूबी बानो के साथ हुआ.

इस दौरान हेलीपैड पर पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा. इसके साथ ही मकराना में जिस प्रकार से दुल्हा हेलीकॉप्टर में सवार होकर आया वह अपने आप में एक अनोखी बात है. इस अनूठी शादी में मकराना शहर के कई प्रबुद्ध जनों ने भी शिरकत की और दुल्हा दुल्हन को शुभकामनाएं और आशिर्वाद दिया.

मकराना (नागौर). जिले में एक अनोखी निकाह देखने को मिली. जहां दूल्हा अपनी दुल्हनियां को कार या घोड़ी से नही बल्कि हेलिकॉप्टर से लेने पहुंचा. दरअसल नागौर के बड़ी खाटू से हेलीकॉप्टर से एक दूल्हे की बारात आई. इसके बाद हर ओर इस शादी की चर्चा हो रही है. जिले का हर कोई इस शादी को देखकर हैरान नजर आया.

हेलिकॉप्टर से दुल्हा पहुंचा लेने अपनी दुल्हन

यह बारात सऊदी अरब के मार्बल उद्योगपति नवाब गैसावत के बेटे अरशद अली की थी. जो सोमवार को हेलीकॉप्टर से दोपहर 3:30 बजे मकराना पहुंचे. दुल्हा अरशद होलीकॉप्टर में सवार होकर मकराना की राज पब्लिक स्कूल में बने हेलीपैड पर उतरा. इसके बाद दुल्हा शहर के हाजरा पार्क में निकाह के लिये पहुंचा जहां पर काजी ने निकाह का कार्य संपन्न कराया. अरशद का निकाह मकराना में विजयवाड़ा के मार्बल उद्योगपति हाजी असगर अली की पुत्री रूबी बानो के साथ हुआ.

इस दौरान हेलीपैड पर पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा. इसके साथ ही मकराना में जिस प्रकार से दुल्हा हेलीकॉप्टर में सवार होकर आया वह अपने आप में एक अनोखी बात है. इस अनूठी शादी में मकराना शहर के कई प्रबुद्ध जनों ने भी शिरकत की और दुल्हा दुल्हन को शुभकामनाएं और आशिर्वाद दिया.

Intro:हेलीकॉप्टर से दुल्हा निकाह करने पहुंचा
नागौर जिले के बड़ी खाटू से हेलीकॉप्टर से एक दूल्हे की बारात आई। जिसकी इस शादी की चर्चा नागौर जिला में काफी रही और हर कोई इस शादी को देखकर हैरान नजर आया। Body:यह बारात सऊदी अरब के मार्बल उद्योगपति नवाब गैसावत के बेटे अरशद अली आज हेलीकॉप्टर से दोपहर 3:30 बजे मकराना पहुंचे। दुल्हा अरशद होलीकॉप्टर में सवार होकर मकराना की राज पब्लिक स्कूल में बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर के लैंडिंग होने के साथ ही मकराना पहंचे। इसके बाद दुल्हा शहर के हाजरा पार्क में निकाह के लिये पहुंचा जहां पर काजी ने निकाह का कार्य संपन्न हुआ। मकराना में विजयवाड़ा के मार्बल उद्योगपति हाजी असगर अली की पुत्री रूबी बानो का निकाह है।

Conclusion:इस दौरान हेलीपैड पर पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा। इसके साथ ही मकराना में जिस प्रकार से दुल्हा हेलीकॉप्टर में सवार होकर आया वह अपने आप में एक मिशान है। इस अनुठी शादी में मकराना शहर के कई प्रबुद्ध जनों ने भी शिरकत की और दुल्हा दुल्हन को शुभकामनाएं दी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.