नागौर. जिले में पंचायती राज चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी है. साथ ही 3 पंचायत समितियों में मतदान को लेकर नागौर पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. इसके अलावा कोविड गाइडलाइन की मतदान केंद्र पर पालन करवाई जा रही है.
बता दें कि जिले के मौलासर, डीडवाना, लाडनू पचांयत समिति की 585 मतदान केंद्रों पर 69 पंचायत समिति सदस्यों और 9 जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, चौथे चरण में डीडवाना, मौलासर व लाडनूं पंचायत समिति में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव हो रहे हैं. साथ ही नागौर जिला परिषद के वार्ड संख्या 33, 34, 35, 36, 37, 38, 39, 40, 41 व वार्ड संख्या 47 के चुनाव के मतदान जारी है.
पढ़ें: पंचायती राज चुनाव-2020: झालरापाटन व खानपुर में 2 लाख 35 हजार 325 मतदाता चुनेंगे ग्रामीण सरकार
पंचायत समिति लाडनूं के 32 ग्राम पंचायतों के 19 वार्डाें हेतु 217 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है. इसके अलावा लाडनूं पंचायत समिति में 1 लाख 44 हजार 729 पंजीकृत मतदाता हैं. वहीं, पंचायत समिति मौलासर की 27 ग्राम पंचायतों के 23 वार्डों हेतु 159 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है.
जिसमें 1 लाख 14 हजार 594 पंजीकृत मतदाता है. जबकि पंचायत समिति डीडवाना की 37 ग्राम पंचायतों में 27 वार्डों हेतु 208 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है. साथ ही डीडवाना पंचायत समिति में 1 लाख 41 हजार 335 पंजीकृत मतदाता भारी उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं.