ETV Bharat / state

नागौर में बाइक सवार पिता-पुत्र को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, दोनों की हालत गंभीर - bike hit by tractor in Nagaur

Road Accident In Nagaur, नागौर में रविवार को मार्बल गोदाम से लौट रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन सूचना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर उसे दबोच लिया.

Road Accident In Nagaur
Road Accident In Nagaur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 10, 2023, 7:56 PM IST

नागौर. जिले के मकराना में मार्बल गोदाम से घर लौट रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को ट्रैक्टर ने पीछे टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसके बाद दोनों को राहगीरों की मदद से आस्था हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां दोनों का उपचार जारी है. वहीं, टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने पीछा कर बायपास रोड पर झालरा तालाब के पास पकड़ लिया.

पुलिस की ओर से बताया गया कि पीर की दरगाह गली संख्या 2 निवासी इमरान (34) पुत्र मोहम्मद अली खत्री व मोहम्मद अली (78) पुत्र रमजानी खत्री गोदाम से घर जा रहे थे. इस दौरान बायपास आरओबी के समीप मार्बल पांडू लेकर जाने वाले एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को पीछे टक्कर मारी दी. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. इधर, सूचना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें - बारां में स्कूल बस और वैन की टक्कर, 3 बच्चे समेत 5 घायल

मकराना थाना के एएसआई पर्वत सिंह ने बताया कि हादसे के बाद भागे ट्रैक्टर चालक को पीछा कर पकड़ लिया गया और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. वहीं, दुर्घटना में इमरान के पैर में फ्रैक्चर आने के साथ ही शरीर के अन्य अंगों पर भी चोट आई है. साथ ही इस हादसे में मोहम्मद खत्री के दोनों हाथों व शरीर पर चोट आई है. फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, अभी तक थाने में किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. ऐसे में शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

नागौर. जिले के मकराना में मार्बल गोदाम से घर लौट रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को ट्रैक्टर ने पीछे टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसके बाद दोनों को राहगीरों की मदद से आस्था हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां दोनों का उपचार जारी है. वहीं, टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने पीछा कर बायपास रोड पर झालरा तालाब के पास पकड़ लिया.

पुलिस की ओर से बताया गया कि पीर की दरगाह गली संख्या 2 निवासी इमरान (34) पुत्र मोहम्मद अली खत्री व मोहम्मद अली (78) पुत्र रमजानी खत्री गोदाम से घर जा रहे थे. इस दौरान बायपास आरओबी के समीप मार्बल पांडू लेकर जाने वाले एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को पीछे टक्कर मारी दी. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. इधर, सूचना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें - बारां में स्कूल बस और वैन की टक्कर, 3 बच्चे समेत 5 घायल

मकराना थाना के एएसआई पर्वत सिंह ने बताया कि हादसे के बाद भागे ट्रैक्टर चालक को पीछा कर पकड़ लिया गया और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. वहीं, दुर्घटना में इमरान के पैर में फ्रैक्चर आने के साथ ही शरीर के अन्य अंगों पर भी चोट आई है. साथ ही इस हादसे में मोहम्मद खत्री के दोनों हाथों व शरीर पर चोट आई है. फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, अभी तक थाने में किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. ऐसे में शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.