नागौर. जिले के पन्नापुरा गांव में खेत पर काम करते समय मशीन में हाथ फंसने से बुधवार को एक किसान का हाथ कट गया. जिसके बाद उसे सांजू गांव में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को नागौर और फिर जोधपुर रेफर किया गया है.
जिले के पन्नापुरा गांव में खेत पर काम करते समय मशीन में हाथ फंसने से एक किसान का हाथ कट गया. यह हादसा शाम के समय हुआ, जब किसान खेत पर था. वहीं घायल किसान को परिजनों और आसपास के अन्य किसानों ने उसे सांजू के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पहुंचाया.पन्नापुरा गांव में किसान प्रकाश कड़वासरा अपने खेत पर काम कर रहा था. इस दौरान फसल कटाई की मशीन में हाथ फंसने से उसका हाथ कट गया.
यह भी पढ़ें. मकराना में लॉकडाउन के दौरान कचरा उठाने वालों को नहीं मिल रहा खाना, भूखों मरने की नौबत
उसके साथ खेत पर काम कर रहे परिजनों और अन्य किसानों ने उसे लहूलुहान हालात में निकटवर्ती सांजू गांव के राजकीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे नागौर रेफर कर दिया गया. जिसके बाद उसे एबुंलेंस की सहायता से ग्रामीण घायल को नागौर के राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल ले गए. जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर्स ने उसे अग्रिम उपचार के लिए जोधपुर रेफर किया है.