ETV Bharat / state

नागौर जिला परिषद चुनाव के लिए कड़ाके की ठंड में मतदान के लिए लगी कतारें, वोटरों में उत्साह - नागौर जिला परिषद चुनाव को लेकर वोटरों में उत्साह

नागौर के के 1 नगर परिषद सहित 8 नगरपालिकाओं में गुरुवार को मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. वहीं ठंड के बावजूद वोटरों में मतदान के लिए खासा उत्साह देखा गया.

Nagaur Zilla Parishad election, Nagaur hindi news
नागौर जिला परिषद चुनाव को लेकर वोटरों में उत्साह
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 11:03 AM IST

नागौर. राजस्थान के 20 जिलों के 90 नगरीय निकायों में 28 जनवरी को वोटिंग है. इसे के तहत नागौर के 1 नगर परिषद सहित 8 नगरपालिकाओं में मतदान हुआ. जिले के 9 निकायों के 315 वार्ड में होनेवाले चुनाव को संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट नजर आया.

नागौर जिला परिषद चुनाव को लेकर वोटरों में उत्साह

बता दें कि जिले मे 49 जोनल मजिस्ट्रेट और 20 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्ति किए गए. साथ ही 61 अति संवेदनशील और 38 संवेदनशील बूथों पर विशेष पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. नागौर जिले में 315 वार्ड पर 13 रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. 486 मतदान केंद्रों पर 2 लाख 83 हजार 104 मतदाता हैं. जिले में 1070 प्रत्याशी का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. वहीं नागौर नगर परिषद में 59 वार्डों में होने जा रहे चुनाव के लिए कुल 231 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है.

Nagaur Zilla Parishad election, Nagaur hindi news
मतदान केंद्र पर उमड़ी वोटरों की भीड़

बता दें कि वार्ड संख्या 1,5,7, 11, 15, 18, 24, 26, 28, 31, 34, 42, 47 और 48 में कांटें की टक्कर है. वहीं मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पालना के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. मतदाताओं की सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ देखी गई.

यह भी पढ़ें. 20 जिलों की 90 निकायों की चुनावी चौसर पर अंतिम चाल अब जनता चलेगी, भाजपा-कांग्रेस शह-मात में उलझी

प्रदेश में राजनीति के मैदान में आमने-सामने खड़ी कांग्रेस और भाजपा के सामने इस चुनाव को लेकर अलग तरह की मुश्किलें हैं. दोनों ही पार्टियों ने चुनावी भंवर को पार पाने के लिए पूरी ताकत चुनाव में झोंकी है. लेकिन, चुनावी मैदान में किस पार्टी को जनादेश मिलेगा और किसे निराशा, इसका फैसला 90 निकायों के 30 लाख मतदाताओं के हाथ में है.

हाल में हुए 12 जिलों के 50 निकायों के चुनाव में कांग्रेस 36 निकायों में अध्यक्ष बनाने में कामयाब रही थी. जबकि, भाजपा के खाते में 11 अध्यक्ष पद ही गए और 3 सीटों पर निर्दलीयों का परचम लहराया था.

नागौर. राजस्थान के 20 जिलों के 90 नगरीय निकायों में 28 जनवरी को वोटिंग है. इसे के तहत नागौर के 1 नगर परिषद सहित 8 नगरपालिकाओं में मतदान हुआ. जिले के 9 निकायों के 315 वार्ड में होनेवाले चुनाव को संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट नजर आया.

नागौर जिला परिषद चुनाव को लेकर वोटरों में उत्साह

बता दें कि जिले मे 49 जोनल मजिस्ट्रेट और 20 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्ति किए गए. साथ ही 61 अति संवेदनशील और 38 संवेदनशील बूथों पर विशेष पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. नागौर जिले में 315 वार्ड पर 13 रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. 486 मतदान केंद्रों पर 2 लाख 83 हजार 104 मतदाता हैं. जिले में 1070 प्रत्याशी का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. वहीं नागौर नगर परिषद में 59 वार्डों में होने जा रहे चुनाव के लिए कुल 231 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है.

Nagaur Zilla Parishad election, Nagaur hindi news
मतदान केंद्र पर उमड़ी वोटरों की भीड़

बता दें कि वार्ड संख्या 1,5,7, 11, 15, 18, 24, 26, 28, 31, 34, 42, 47 और 48 में कांटें की टक्कर है. वहीं मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पालना के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. मतदाताओं की सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ देखी गई.

यह भी पढ़ें. 20 जिलों की 90 निकायों की चुनावी चौसर पर अंतिम चाल अब जनता चलेगी, भाजपा-कांग्रेस शह-मात में उलझी

प्रदेश में राजनीति के मैदान में आमने-सामने खड़ी कांग्रेस और भाजपा के सामने इस चुनाव को लेकर अलग तरह की मुश्किलें हैं. दोनों ही पार्टियों ने चुनावी भंवर को पार पाने के लिए पूरी ताकत चुनाव में झोंकी है. लेकिन, चुनावी मैदान में किस पार्टी को जनादेश मिलेगा और किसे निराशा, इसका फैसला 90 निकायों के 30 लाख मतदाताओं के हाथ में है.

हाल में हुए 12 जिलों के 50 निकायों के चुनाव में कांग्रेस 36 निकायों में अध्यक्ष बनाने में कामयाब रही थी. जबकि, भाजपा के खाते में 11 अध्यक्ष पद ही गए और 3 सीटों पर निर्दलीयों का परचम लहराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.