ETV Bharat / state

415 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद, आरोपी से एक अवैध लोडेड पिस्टल व तीन कारतूस बरामद

नागौर के डीडवाना में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई में 12 लाख रुपए कीमत का 415 किलोग्राम डोडा पोस्ट चूरा बरामद (Doda saw dust seized in Nagaur) कर एक आरोपी को पकड़ लिया गया. आरोपी के कब्जे से एक अवैध लोडेड पिस्टल व तीन कारतूस बरामद बरामद किए गए. मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त कर ली गई है.

Doda saw dust seized in Nagaur, one smuggler arrested with arms
415 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद, आरोपी से एक अवैध लोडेड पिस्टल व तीन कारतूस बरामद
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 3:58 PM IST

Updated : Dec 16, 2022, 11:17 PM IST

415 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद

नागौर. डीडवाना सर्किल क्षेत्र की खुनखुना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 लाख रुपए की कीमत का 415 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया (one smuggler arrested in Nagaur) है. साथ ही उसके कब्जे से एक अवैध लोडेड पिस्टल और तीन कारतूस भी बरामद किए गए हैं. इसके अलावा डोडा पोस्ट के परिवहन के उपयोग में ली जा रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त किया है.

खुनखुना थानाधिकारी बनवारीलाल ने खोजास से तोषिणा जाने वाले मार्ग पर नाकाबंदी की. इस दौरान तोषिणा की ओर से दो सफेद स्कॉर्पियो आती दिखाई दी. जिस पर थानाधिकारी बनवारी लाल ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, तो आगे चल रही स्कार्पियो गाड़ी के चालक ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और नाकाबंदी को तोड़कर भाग निकला. पुलिस ने पीछे चल रही दूसरी स्कॉर्पियो को रोकने के लिए बेरिकेड लगा गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया. चालक व उसका साथी गाड़ी छोड़कर भागने लगे. पुलिस ने चालक विनोद बाजिया को पकड़ लिया, जबकि उसका दूसरा साथी भाग निकला.

पढ़ें: लहसुन के कट्टों के बीच छुपा ले जा रहे थे 15 क्विंटल डोडा चूरा, दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो गाड़ी में अलग-अलग कट्टों में 415 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा भरा हुआ पाया गया. इसके अलावा आरोपी विनोद के पास से एक लोडेड पिस्टल और तीन कारतूस भी मिले. साथ ही गाड़ी में दो अलग-अलग नंबरों की नंबर प्लेट भी पाई गई, जिस पर पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी, अवैध पिस्टल, कारतूस और डोडा चूरा जब्त कर लिया. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट सहित आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

110 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद: श्रीगंगानगर की राजियासर पुलिस ने 110 किलो अवैध डोडा पोस्त सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर दिल्ली नंबर की एक स्विफ्ट कार में जा रहे थे. जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के अनुसार दोनों तस्कर डोडा पोस्त को जोधपुर से लाकर पंजाब में बेचने की फिराक में थे. राजियासर थाना अधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि गश्त के दौरान बीकानेर की तरफ आ रही एक दिल्ली नम्बर कार को रुकने का इशारा किया. उनके कार भगाने के बाद नाकाबंदी कर रोका गया. तलाशी में 110 किलो अवैध डोडा बरामद हुआ.

415 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद

नागौर. डीडवाना सर्किल क्षेत्र की खुनखुना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 लाख रुपए की कीमत का 415 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया (one smuggler arrested in Nagaur) है. साथ ही उसके कब्जे से एक अवैध लोडेड पिस्टल और तीन कारतूस भी बरामद किए गए हैं. इसके अलावा डोडा पोस्ट के परिवहन के उपयोग में ली जा रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त किया है.

खुनखुना थानाधिकारी बनवारीलाल ने खोजास से तोषिणा जाने वाले मार्ग पर नाकाबंदी की. इस दौरान तोषिणा की ओर से दो सफेद स्कॉर्पियो आती दिखाई दी. जिस पर थानाधिकारी बनवारी लाल ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, तो आगे चल रही स्कार्पियो गाड़ी के चालक ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और नाकाबंदी को तोड़कर भाग निकला. पुलिस ने पीछे चल रही दूसरी स्कॉर्पियो को रोकने के लिए बेरिकेड लगा गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया. चालक व उसका साथी गाड़ी छोड़कर भागने लगे. पुलिस ने चालक विनोद बाजिया को पकड़ लिया, जबकि उसका दूसरा साथी भाग निकला.

पढ़ें: लहसुन के कट्टों के बीच छुपा ले जा रहे थे 15 क्विंटल डोडा चूरा, दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो गाड़ी में अलग-अलग कट्टों में 415 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा भरा हुआ पाया गया. इसके अलावा आरोपी विनोद के पास से एक लोडेड पिस्टल और तीन कारतूस भी मिले. साथ ही गाड़ी में दो अलग-अलग नंबरों की नंबर प्लेट भी पाई गई, जिस पर पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी, अवैध पिस्टल, कारतूस और डोडा चूरा जब्त कर लिया. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट सहित आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

110 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद: श्रीगंगानगर की राजियासर पुलिस ने 110 किलो अवैध डोडा पोस्त सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर दिल्ली नंबर की एक स्विफ्ट कार में जा रहे थे. जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के अनुसार दोनों तस्कर डोडा पोस्त को जोधपुर से लाकर पंजाब में बेचने की फिराक में थे. राजियासर थाना अधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि गश्त के दौरान बीकानेर की तरफ आ रही एक दिल्ली नम्बर कार को रुकने का इशारा किया. उनके कार भगाने के बाद नाकाबंदी कर रोका गया. तलाशी में 110 किलो अवैध डोडा बरामद हुआ.

Last Updated : Dec 16, 2022, 11:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.