नागौर. जिले के लाडनूं में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान लाठी -डंडे चले. घटना में 6 लोग घायल हो गए. वहीं, मारपीट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना लाडनूं थाना क्षेत्र के सुनारी गांव की है. मामला सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
थाना अधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया कि शनिवार को सुनारी गांव में दो पक्षों के लोग जमीन विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए. इस बीच दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें घासीराम जाट, पूर्णाराम, बाबूलाल, रघुवीर, गिरधारी और रणजीत घायल हो गए. इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. एक पक्ष पूर्णाराम ने रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि गिरधारी राम, झूमर राम, रामेश्वर, रामनारायण, हनुमान राम, रामचंद्र, प्रेमाराम, राम अवतार, दिलीप सिंह, तुलछाराम सहित अन्य लोगों ने मारपीट की.
इसे भी पढ़ें - Attack in Land dispute: जमीन विवाद के चलते घर में घुसकर मां-बेटी पर जानलेवा हमला
वहीं, दूसरे पक्ष की तरफ से गिरधारी नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट सौंपकर घासीराम, पूर्णाराम, रघुवीर, रणजीत और बाबूलाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. थानाधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया गया कि ये पूरा विवाद जमीन को लेकर था. वहीं, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में महिलाएं भी नजर आ रही हैं. पुलिस ने बताया कि वीडियो को आधार बनाते हुए कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.