नागौर. सड़क पर पानी भरने और कीचड़ पसरा रहने की समस्या से शहर में घोसिवाड़ा इलाके के लोग परेशान हैं. नालियों का गंदा पानी सड़क पर फैलने से राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसी सड़क पर हनुमान मंदिर और मस्जिद है. जहां जाने वाले लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ती है.
दरअसल, अमृत योजना के तहत नागौर में नया दरवाजा से लेकर घोसिवाड़ा तक नई पाइप लाइन बिछाई गई थी. लेकिन इससे घरों का कनेक्शन नहीं किया गया. घरों में अभी भी पुरानी लाइन से ही पानी की सप्लाई हो रही है. ऐसे में जलापूर्ति के समय नई पाइप लाइन का पानी नालियों में व्यर्थ बहता रहता है. नालियों की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है और सड़क पर दिनभर कीचड़ पसरा रहता है.
इलाके के लोगों का कहना है कि पिछले दो महीने से नगर परिषद की ओर से साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं की जा रही है. इसके चलते समस्या बढ़ गई है. सड़क पर गंदा पानी और कीचड़ पसरा रहने से हनुमान मंदिर और मस्जिद जाने वाले लोगों के साथ ही स्कूली बच्चों को भी परेशानी उठानी पड़ती है.
पढ़ें- नागौरः मकराना में अवैध जल कनेक्शन लेने वालों की अब खैर नहीं, चिन्हित कर की जाएगी कार्रवाई
आस-पास रहने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि साफ-सफाई की व्यवस्था समुचित नहीं होने के कारण लोगों को खुद ही नालियों और सड़क की सफाई करनी पड़ती है. घोसिवाड़ा के लोगों का कहना है कि इस बारे में कई बार नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों को अवगत करवा दिया गया है. फिर भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है.