मकराना (नागौर). जिले के मकराना में सावन के दूसरे सोमवार को दिनभर शहर के शिवालयों में धार्मिक आयोजनों की धूम रही. इसके चलते नगर का वातावरण धर्ममय नजर आया. श्रद्धालुओं ने अल सुबह ही मंदिरों में पहुंच कर शिवलिंग का जल और दुग्ध से अभिषेक किया. इसके साथ ही शिवलिंग पर बेल पत्र, आक के फूल, धतूरा आदि अर्पित किए गए.
इसके साथ ही मंदिर परिसर में कई प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान संपादित करते हुए शिवालयों में श्रद्धालु नजर आए. कोरोना वायरस के चलते श्रद्धालुओं को मंदिरों में प्रवेश के लिए विशेष हिदायत दी गई. साथ ही मंदिरों में पांच-पांच श्रद्धालुओं को ही प्रवेश करने की अनुमति दी गई.
इसके अलावा यहां पर आए श्रद्धालुओं के हाथों को सैनिटाइज किए जाने का कार्य भी किया गया. वहीं, शहर के नाटाजी महादेव मंदिर, श्री चारभुजानाथ मंदिर, श्री अमलेश्वर महादेव मंदिर, केशरिया कंवरजी मंदिर, गायत्री माता मंदिर, श्रीखाटू श्याम मंदिर, श्रीगोपाल मंदिर, श्री महेश गौशाला स्थित शिव मंदिर, आंट के बालाजी मंदिर, श्रीरामचंद्रेश्वर महादेव मंदिर में भी दिनभर धार्मिक कार्यक्रमों और भजन कीर्तन का जोर रहा.
वहीं, क्षेत्र के अनेक मंदिरों में विद्वान पंडितों द्वारा शिव पंचायतन पूजन किया जाकर लोगों को सावन सोमवार का महत्व समझाया. इस दौरान दिन के समय प्रवचन का कार्यक्रम रखा गया. जिसमें पंडितों ने श्रद्धालुओं को माता-पिता और बुजुर्गों की सेवा के लिए तत्पर रहने, गरीब और असहायों की सहायता करने के लिए जैसी सीख दी. इसके उपरांत दोपहर बाद मंदिर में विशाल आरती रखी गई और श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया.