ETV Bharat / state

Protest in Degana: बुरे फंसे डेगाना विधायक, विजयपाल मिर्धा और पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा पर भड़के लोग...पीछा छुड़ा कर भागे

जिले के डेगाना में विधायक विजयपाल मिर्धा एवं पूर्व विधायक रिछपालसिंह मिर्धा को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा. विधायक मिर्धा ने ग्रामीणों को आश्वस्त कर विरोध को शांत करवाया, जिसके बाद पुलिस ने मंच पर चढ़ी भीड़ नीचे उतारी. यह पूरी घटना डेगाना (MLA Vijaypal mirdha and Mla richpal singh faced protest ) में आयोजित एक उद्घाटन समारोह की है.

protest in Degana
डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा व पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा फंसे भीड़ के बीच, लोगो से कहा डराने की जरूरत नहीं
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 2:27 PM IST

Updated : Jun 12, 2022, 10:33 PM IST

नागौर. जिले के डेगाना विधानसभा की ग्राम पंचायत जालसू खुर्द में ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत निर्मित गोदाम एवं कस्टम हायरिंग सेंटर उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ था. इस दौरान जालसू खुर्द में राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र का भी विधिवत लोकार्पण किया गया. समारोह का शुभारंभ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रिछपाल सिंह मिर्धा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा, डेगाना पालिकाध्यक्ष मदनलाल अटवाल सहित कई (MLA Vijaypal mirdha and Mla richpal singh faced protest ) जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

कार्यक्रम में ग्रामीणों की ओर से सहकारी समिति के व्यवस्थापक राजेंद्र जाखड़ पर सहकारी समिति में कभी भी नही आने और अपने घर से ही अपने चहेतों को कॉपरेटिव का लोन देने के आरोप लागए. कार्यक्रम में ग्रमीणों ने व्यवस्थापक राजेंद्र जाखड़ का पूर्ण जोर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. बता दें कि विधायक विजयपाल मिर्धा और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रिछपाल मिर्धा को इस विरोध प्रदर्शन का भारी सामना करना पड़ा.
हालत यह हो गए कि विधायक मिर्धा और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रिछ पाल सिंह मिर्धा दोनों पिता-पुत्र को भीड़ से पीछा छुड़ाना भारी पड़ गया. इस बीच प्रदर्शन की बीच मौजूद पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे भीड़ को शांत किया. इसके बाद विधायक विजयपाल मिर्धा ने ग्रामीणों और भीड़ को आश्वस्त कर उनके विरोध (MLA Vijaypal mirdha and Mla richpal singh faced protest ) को शांत किया.

डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा व पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा फंसे भीड़ के बीच, लोगो से कहा डराने की जरूरत नहीं

इससे पूर्व समारोह शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था, मौके पर हजारों ग्रामीणों की भीड़ भी मौजूद थी. समारोह के दौरान एक ग्रामीण ने मंच पर माइक लेकर बोलते हुए सहकारी समिति व्यवस्थापक राजेंद्र जाखड़ के खिलाफ जमकर शिकायतें की और मंच से ही व्यस्थापक जाखड़ का विरोध करने लगा. इसी के साथ उसने विधायक विजयपाल मिर्धा और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रिछपाल मिर्धा से कहा कि मंडियां तो आप खोल रहे हैं, पर जनता को इनका फायदा नहीं मिल रहा है. यहां व्यस्थापक राजेंद्र जाखड़ दो साल से समिति में नहीं आ रहे हैं. घर बैठे ही वह (MLA Vijaypal mirdha and Mla richpal singh faced protest ) अपने पसंदीदा लोगों को लोन बांट रहे हैं.

पढ़ें. मिर्धा परिवार में संपत्ति विवाद : पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने चाचा के खिलाफ करवाया मामला दर्ज, जानिए पूरा मामला...

अचानक बगावती सुर सुनकर विधायक मिर्धा के समर्थकों ने माइक को बंद करवा गाने बजाने शुरू कर दिए. इससे समारोह में मौजूद हजारों ग्रामीणों की भीड़ भड़क गई. भीड़ ने विधायक विजयपाल मिर्धा और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रिछपाल मिर्धा को घेर लिया और खरी खोटी सुनाने लग गए. तभी विधायक विजयपाल मिर्धा ने वहां मौजूद ग्रामीणों को शांत कर कहा कि आपको व्यवस्थापक से कोई भी शिकायत है तो उसे हटा दिया जाएगा. और यहां ग्राम पंचायत में लोन बांटने में कोई लापरवाही करता है, तो में खुद आपके गांव में आकर (MLA Vijaypal mirdha and Mla richpal singh in Nagaur ) लोन वितरित करूंगा.

किसी भी किसान को कोई समस्या हो तो सीधा मुझसे संपर्क करे. कोई भी सरकारी कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विधायक मिर्धा के कहने पर भी भीड़ में मौजूद कुछ युवाओं ने हल्ला बन्द नही किया, तो विधायक मिर्धा ने कहा कि हमें डराने की जरुरत नहीं है. शांति से अपनी बात रखो तो आपका काम भी होगा. हम जनता के सेवक है. हम स्वाभिमान की राजनीति करते हैं. अगर कोई प्रोग्राम को फेल करना चाहता है तो वो दिमाग से निकाल दे. अगर किसी के ज्यादा दर्द है और इस तरीके से काम करवाना चाहता है, तो काम नहीं होगा. हालांकि इस दौरान उनके पिता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रिछपाल मिर्धा ने लोगों को शान्त करते हुए कहा कि अगर उन्हें व्यवस्थापक से शिकायत है तो उसे बदल दिया जाएगा. लेकिन अपनी बात कहने का ये तरिका सही (MLA Vijaypal mirdha and Mla richpal singh in Nagaur ) नही है.

नागौर. जिले के डेगाना विधानसभा की ग्राम पंचायत जालसू खुर्द में ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत निर्मित गोदाम एवं कस्टम हायरिंग सेंटर उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ था. इस दौरान जालसू खुर्द में राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र का भी विधिवत लोकार्पण किया गया. समारोह का शुभारंभ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रिछपाल सिंह मिर्धा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा, डेगाना पालिकाध्यक्ष मदनलाल अटवाल सहित कई (MLA Vijaypal mirdha and Mla richpal singh faced protest ) जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

कार्यक्रम में ग्रामीणों की ओर से सहकारी समिति के व्यवस्थापक राजेंद्र जाखड़ पर सहकारी समिति में कभी भी नही आने और अपने घर से ही अपने चहेतों को कॉपरेटिव का लोन देने के आरोप लागए. कार्यक्रम में ग्रमीणों ने व्यवस्थापक राजेंद्र जाखड़ का पूर्ण जोर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. बता दें कि विधायक विजयपाल मिर्धा और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रिछपाल मिर्धा को इस विरोध प्रदर्शन का भारी सामना करना पड़ा.
हालत यह हो गए कि विधायक मिर्धा और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रिछ पाल सिंह मिर्धा दोनों पिता-पुत्र को भीड़ से पीछा छुड़ाना भारी पड़ गया. इस बीच प्रदर्शन की बीच मौजूद पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे भीड़ को शांत किया. इसके बाद विधायक विजयपाल मिर्धा ने ग्रामीणों और भीड़ को आश्वस्त कर उनके विरोध (MLA Vijaypal mirdha and Mla richpal singh faced protest ) को शांत किया.

डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा व पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा फंसे भीड़ के बीच, लोगो से कहा डराने की जरूरत नहीं

इससे पूर्व समारोह शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था, मौके पर हजारों ग्रामीणों की भीड़ भी मौजूद थी. समारोह के दौरान एक ग्रामीण ने मंच पर माइक लेकर बोलते हुए सहकारी समिति व्यवस्थापक राजेंद्र जाखड़ के खिलाफ जमकर शिकायतें की और मंच से ही व्यस्थापक जाखड़ का विरोध करने लगा. इसी के साथ उसने विधायक विजयपाल मिर्धा और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रिछपाल मिर्धा से कहा कि मंडियां तो आप खोल रहे हैं, पर जनता को इनका फायदा नहीं मिल रहा है. यहां व्यस्थापक राजेंद्र जाखड़ दो साल से समिति में नहीं आ रहे हैं. घर बैठे ही वह (MLA Vijaypal mirdha and Mla richpal singh faced protest ) अपने पसंदीदा लोगों को लोन बांट रहे हैं.

पढ़ें. मिर्धा परिवार में संपत्ति विवाद : पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने चाचा के खिलाफ करवाया मामला दर्ज, जानिए पूरा मामला...

अचानक बगावती सुर सुनकर विधायक मिर्धा के समर्थकों ने माइक को बंद करवा गाने बजाने शुरू कर दिए. इससे समारोह में मौजूद हजारों ग्रामीणों की भीड़ भड़क गई. भीड़ ने विधायक विजयपाल मिर्धा और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रिछपाल मिर्धा को घेर लिया और खरी खोटी सुनाने लग गए. तभी विधायक विजयपाल मिर्धा ने वहां मौजूद ग्रामीणों को शांत कर कहा कि आपको व्यवस्थापक से कोई भी शिकायत है तो उसे हटा दिया जाएगा. और यहां ग्राम पंचायत में लोन बांटने में कोई लापरवाही करता है, तो में खुद आपके गांव में आकर (MLA Vijaypal mirdha and Mla richpal singh in Nagaur ) लोन वितरित करूंगा.

किसी भी किसान को कोई समस्या हो तो सीधा मुझसे संपर्क करे. कोई भी सरकारी कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विधायक मिर्धा के कहने पर भी भीड़ में मौजूद कुछ युवाओं ने हल्ला बन्द नही किया, तो विधायक मिर्धा ने कहा कि हमें डराने की जरुरत नहीं है. शांति से अपनी बात रखो तो आपका काम भी होगा. हम जनता के सेवक है. हम स्वाभिमान की राजनीति करते हैं. अगर कोई प्रोग्राम को फेल करना चाहता है तो वो दिमाग से निकाल दे. अगर किसी के ज्यादा दर्द है और इस तरीके से काम करवाना चाहता है, तो काम नहीं होगा. हालांकि इस दौरान उनके पिता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रिछपाल मिर्धा ने लोगों को शान्त करते हुए कहा कि अगर उन्हें व्यवस्थापक से शिकायत है तो उसे बदल दिया जाएगा. लेकिन अपनी बात कहने का ये तरिका सही (MLA Vijaypal mirdha and Mla richpal singh in Nagaur ) नही है.

Last Updated : Jun 12, 2022, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.