नागौर. परबतसर थाना इलाके में दलित महिला से गैंगरेप मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अभी 2 आरोपी फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. नागौर पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए हैं. एडिशन एसपी संजय गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, सीओ मकराना पीड़िता के घर पहुंचे और बयान लिए. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पढे़ं: नागौर में दलित महिला से गैंगरेप मामले में भड़की BJP, वसुंधरा और पूनिया ने किया यह कटाक्ष..
क्या है पूरा मामला
19 जनवरी को महिला सुबह पड़ोसी के खेत पर छाछ लेने गई थी. महिला को अकेली पाकर पड़ोसी और उसके साथियों ने महिला के साथ गैंगरेप किया. आरोपियों ने महिला के प्राइवेट पार्ट में बोतल भी डाल दी. लहूलुहान हालत में महिला किसी तरह घर पहुंची. परिवार को घटना के बारे में बताया. बदमाशों ने महिला और परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. दहशत में परिवार ने आखिरकार 5 दिन बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया.
पुलिस की लापरवाही भी आई सामने
परिजनों का आरोप है कि जब वो केस दर्ज कराने थाने पहुंचे तो तत्कालीन थाना प्रभारी थाना प्रभारी ने महज इसलिए केस दर्ज नहीं किया, क्योंकि उनके ट्रांसफर ऑर्डर आ चुके थे. उनके ट्रांसफर के बाद आए नए थाना प्रभारी ने परिवार की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया.
भाजपा का कांग्रेस पर हमला
नागौर में दलित महिला से गैंगरेप की वारदात के बाद बीजेपी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस राज में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं सीमाएं लांघने लगी हैं. वहीं सतीश पूनिया ने इस वारदात का जिम्मेदार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ठहराया है.