नागौर. जिले के जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में बुधवार को जेएलएन राजकीय अस्पताल में स्थित वॉररूम में जिला स्तरीय अधिकारियों और चिकित्सा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. इसके बाद अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट में चल रहे कार्यों का जायजा भी लिया गया.
बैठक के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. शंकरलाल को निर्देश दिए कि जेएलएन अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की प्रतिदिन दो बार डॉक्टर और चार बार नर्सिंग स्टाफ स्वास्थ्य के बारें में जानकारी लेंगे और कोरोना मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर, आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी सलाह देंगे. वहीं, वॉररूम में नियुक्त तीन डॉक्टर पूर्व में प्राप्त कॉल से परामर्श लेने वाले 5 मरीजों से प्रतिदिन प्रत्येक डॉक्टर वीडियो कॉल करके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेंगे.
पढ़ें: सिर्फ 8 लोगों की मौजूदगी में शादी : विवाह में बचाई 1 लाख 71 हजार रुपए की रकम, गौशाला को दी दान
साथ ही उन मरीजों का हालचाल पूछकर आवश्यकता के अनुसार स्वास्थ्य सलाह देंगे. जिला कलेक्टर डॉ. सोनी ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी और डॉ. शंकरलाल को निर्देश दिए कि जो लोग कोरोना जांच के लिए सैंपल करवाने आ रहे हैं. प्रत्येक सैंपल कराने वाले व्यक्ति को मेडिसिन किट प्रदान करेंगे. साथ ही मेडिसिन किट का उपयोग करने के बारे में भी सलाह देंगे. ताकि सामान्य संक्रमित रोगियों का शुरूआती स्तर पर ही इलाज हो सके.
डॉ. सोनी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया और जिला ऑक्सीजन कमेटी के सदस्य विपोन मेहता को प्रत्येक उपखण्ड स्तर पर एम्बुलेंस हेतु दो-दो ऑक्सीजन सिलेंडर आपातकालीन सेवाओं के लिए उपलब्ध करवाए. जिससे आपातकालीन स्थिति में गम्भीर मरीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर रेफर करने पर किसी प्रकार की असुविधा ना हो. बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जवाहर चौधरी, सहायक कलेक्टर रामजस विश्नोई सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.