नागौर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आगामी नागौर दौरे को लेकर कांग्रेस तैयारी में जुट गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 28 सितंबर को नागौर के दौरे पर रहेंगे. इसके बाद 30 सितंबर को फिर से मुख्यमंत्री नागौर के खरनाल आएंगे. मुख्यमंत्री गहलोत के इन दोनों कार्यक्रमों को लेकर आज मंगलवार को नागौर के कांग्रेस कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई इस बैठक में केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत, सुजानगढ़ के विधायक मनोज मेघवाल मौजूद रहे. उन्होंने मुख्यमंत्री के आगामी नागौर दौरे के कार्यक्रमों की जानकारी जिला कांग्रेस के नेताओं को दी.
मीटिंग के दौरान बताया गया कि 28 सितंबर को मुख्यमंत्री सुजानगढ़ से लाडनूं विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेंगे. जहां पर उनके स्वागत का कार्यक्रम होगा. उसके बाद मुख्यमंत्री का डीडवाना और जायल विधानसभा क्षेत्र में संंवाद का कार्यक्रम होगा. हालांकि सबसे बड़ा कार्यक्रम नागौर जिला मुख्यालय पर आयोजित होगा. 28 सितंबर की शाम को नागौर जिला मुख्यालय पर एक भव्य रोड शो आयोजित किया जाएगा. यह रोड शो तीन किलोमीटर लंबा होगा और इसके लिए अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिए कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें PM Modi Envelope : पीएम मोदी ने दान पात्र में डाला लिफाफा, उसमें से निकले इतने रुपये
रोड शो के बाद नागौर में युवाओं के साथ मुख्यमंत्री गहलोत संवाद भी करेंगे. केेश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने मीटिंग के बाद मीडिया को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी. वहीं नगर परिषद के उपसभापति सदाकत सुलेमानी ने कहा कि मुख्यमंत्री का 28 सितंबर को नागौर मॆं रोड शो है. उसमें अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता अभी से तैयारी में जुट गए हैं. कांग्रेस की कोशिश है कि इस रोड शो को भव्य बनाया जाए. 30 सितंबर के मुख्यमंत्री नागौर जिले के खरनाल आएंगे और वहां वे एक किसानों की सभा को संबोधित करेंगे.