ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: लॉक डाउन के बीच चल एटीएम से घर-घर जाकर दी नकदी निकासी की सुविधा - कोरोना वायरस से बचाव

कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के बीच देशभर में लॉक डाउन है. हालांकि, समय-समय पर सब्जी, दूध और किराणा की दुकानें खोली जा रही है. इस बीच नकदी की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए चल एटीएम की व्यवस्था भी नागौर में शुरू करवाई गई है.

नागौर में चल एटीएम, कोरोना वायरस से बचाव , नागौर में कोरोना वायरस , नागौर में लॉकडाउन, coronavirus news , nagaur news
नकदी निकासी की सुविधा
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 8:04 PM IST

नागौर. कोरोना वायरस के खिलाफ देशव्यापी जंग के बीच नागौर में 21 मार्च से लॉक डाउन है. प्रशासन के निर्देश पर जरूरी वस्तुओं जैसे सब्जी, दूध और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की आपूर्ति आमजन को मिलती रहे, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है. इस बीच कुछ लोगों ने नकदी की कमी की परेशानी बताई तो अब नागौर में चल एटीएम की व्यवस्था भी शुरू की गई है. इसकी सहायता से घर-घर जाकर लोगों को नकदी निकासी की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है.

चल एटीएम से घर-घर जाकर दी नकदी निकासी की सुविधा

नागौर जिला प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार को राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के कर्मचारी चल एटीएम लेकर अलग-अलग इलाकों में पहुंचे और जरूरतमंद लोगों को उनके खाते से नकदी निकासी की सुविधा मुहैया करवाई. बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक दिलीप पित्ती ने बताया कि लॉक डाउन के बीच कैश की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए यह व्यवस्था शुरू की गई है.

पढ़ेंः CORONA EFFECT: लॉक डाउन के चलते गरीब तबकों का बुरा हाल...

बैंक की ओर से चल एटीएम वाहन अलग-अलग इलाकों में भेजा जा रहा है. इसके लिए बाकायदा रुट भी तय किया जा रहा है. ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को उनके खाते से कैश निकलवाने की सुविधा दी जा सके. उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार को अवकाश के बावजूद लोगों को चल एटीएम की सुविधा मिलेगी. इस चल एटीएम को ग्रामीण इलाकों में भी भेजा जाएगा.

हालांकि, बैंक और एटीएम को लॉक डाउन के बीच भी खुले रखने के सरकारी आदेश हैं. लेकिन घरों से निकलकर एटीएम तक पहुंचना लोगों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. दूसरी तरफ एटीएम पर कैश निकलवाने के लिए लगने वाली भीड़ के कारण लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है. इसलिए चल एटीएम की यह सुविधा लॉक डाउन के बीच नकदी की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए काफी राहत देने वाली साबित हो रही है.

नागौर. कोरोना वायरस के खिलाफ देशव्यापी जंग के बीच नागौर में 21 मार्च से लॉक डाउन है. प्रशासन के निर्देश पर जरूरी वस्तुओं जैसे सब्जी, दूध और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की आपूर्ति आमजन को मिलती रहे, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है. इस बीच कुछ लोगों ने नकदी की कमी की परेशानी बताई तो अब नागौर में चल एटीएम की व्यवस्था भी शुरू की गई है. इसकी सहायता से घर-घर जाकर लोगों को नकदी निकासी की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है.

चल एटीएम से घर-घर जाकर दी नकदी निकासी की सुविधा

नागौर जिला प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार को राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के कर्मचारी चल एटीएम लेकर अलग-अलग इलाकों में पहुंचे और जरूरतमंद लोगों को उनके खाते से नकदी निकासी की सुविधा मुहैया करवाई. बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक दिलीप पित्ती ने बताया कि लॉक डाउन के बीच कैश की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए यह व्यवस्था शुरू की गई है.

पढ़ेंः CORONA EFFECT: लॉक डाउन के चलते गरीब तबकों का बुरा हाल...

बैंक की ओर से चल एटीएम वाहन अलग-अलग इलाकों में भेजा जा रहा है. इसके लिए बाकायदा रुट भी तय किया जा रहा है. ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को उनके खाते से कैश निकलवाने की सुविधा दी जा सके. उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार को अवकाश के बावजूद लोगों को चल एटीएम की सुविधा मिलेगी. इस चल एटीएम को ग्रामीण इलाकों में भी भेजा जाएगा.

हालांकि, बैंक और एटीएम को लॉक डाउन के बीच भी खुले रखने के सरकारी आदेश हैं. लेकिन घरों से निकलकर एटीएम तक पहुंचना लोगों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. दूसरी तरफ एटीएम पर कैश निकलवाने के लिए लगने वाली भीड़ के कारण लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है. इसलिए चल एटीएम की यह सुविधा लॉक डाउन के बीच नकदी की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए काफी राहत देने वाली साबित हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.