नागौर. राजस्थान के नागौर में एक गौशाला में लगातार गायों की मौत होने का मामला सामने आ रहा है. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर अब ग्रामीणों ने विरोध के स्वर बुलंद कर दिए हैं. ग्रामीणों का साफ तौर पर आरोप है कि बीते सप्ताह में कई पशुओं की मौत हुई है. उनका कहना है कि गौशाला संचालक आनन-फानन में जेसीबी से गड्ढा खोदकर गायों को दफना रहे हैं.
इसके साथ ही गायों की मौत पर पर्दा डाला जा रहा है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि इस गौशाला को सरकार से अनुदान प्राप्त है. इसके साथ ही नंदी गौशाला योजना के तहत भी इस गौशाला को लाभ मिल रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी गायों को पौस्टिक आहार नहीं मिलने के कारण गौशाला परिसर में गायों के लिए गुणवतापुर्ण चारे व पानी की व्यवस्था नहीं की जा रही है. जिसके कारण गायों की मौत हो रही है.
वहीं, सूचना पर पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर हालातों का जायजा लिया है. इसके साथ ही ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए सदर थाना अधिकारी अंजू कुमारी भी मौके पर पहुंचीं.
पढ़ें : जालोर में फैक्ट्री में टांके की खुदाई के दौरान मिट्टी ढही, एक बच्ची सहित 5 की मौत
वार्ता के दौरान ग्रामीणों ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि गायों की मौत के पीछे की वजह सामने आनी चाहिए. इसके साथ ही दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. हालांकि, पोष्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण सामने आने की बात कही गई है.