नागौर. उत्तर प्रदेश के बहराइच से अजमेर ख्वाजा साहब की दरगाह जियारत करने जा रहे जायरीनों की बस लंगोड़ गांव के पास पलट गई. डेगाना थाना इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 458 पर यह हादसा हुआ. हादसे में एक महिला की बस के नीचे दबने से मौत हो गई. जबकि करीब 25 अन्य जायरीन घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि बस चालक को नींद की झपकी आ जाने से बस डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे पलट गई. हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को डेगाना के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां घायलों का उपचार किया गया.
पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: दुनिया का सबसे खूबसूरत घोंसला बनाकर रहने वाले 'बया' पक्षी की लुप्त होती प्रजाति
एक महिला की गंभीर हालत के चलते उसे अजमेर रेफर किया गया है. पुलिस और ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस को मौके से हटवाया. हादसे के बाद बस का चालक और खलासी मौके से भाग खड़े हुए.