नागौर. जिला मुख्यालय पर नकाश दरवाजा से शिवबाड़ी तक की सड़क पिछले लम्बे समय से टूटी पड़ी है. चार महीने पहले वहां खरंजा बिछाकर छोड़ दिया गया. वाहनों के साथ उड़ती धूल के कारण सड़क के आसपास रहने वाले लोग और दुकानदार खासे परेशान हैं. आखिरकार, परेशान होकर स्थानीय लोगों ने मंगलवार को दिन में रामपोल के पास रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर जाम खुलवाया.
इसके बाद प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट पहुंच गए. जहां प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई अधिकारियों की बैठक ले रहे थे. बैठक के बाद लोग उन्हें रामपोल के पास ले गए. जहां टूटी सड़क के कारण लोग परेशान हो रहे हैं. लोगों ने मंत्री को अपनी पीड़ा बताई और कहा कि वाहनों के साथ उड़ती धूल के कारण वे परेशान हैं. यहां तक की उन्हें सांस लेने तक में परेशानी हो रही है. वहीं स्थानीय दुकानदारों का कारोबार भी ठप हो गया है.
आंदोलनकारियों ने यहां तक कहा कि जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन तेज करेंगे. इधर, मौके पर पहुंचे प्रभारी मंत्री बिश्नोई ने 15 दिन में सड़क बनवाने का आश्वासन दिया है.