नागौर. कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों और प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से 19 अप्रैल को नागौर कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा. इस घेराव का नेतृत्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी करेंगे. इसको लेकर शनिवार को एक मीटिंग भी यहां आयोजित की गई थी. सोमवार को बीजेपी के कार्यालय में तमाम बड़े नेता और पदाधिकारियों ने विरोध को लेकर रुपरेखा तैयार की. जिसमें पूर्व सांसद सीआर चौधरी, विधायक मोहनराम चौधरी और संयोजक भोजराज सारस्वत सहित कई बड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.
ये भी पढ़ेंः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मेवाड़ पहुंचे सीपी जोशी, पायलट के अनशन के सवाल पर मुस्कुराते दिखे
पहली बार नागौर आएंगे सीपी जोशीः सीपी जोशी प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त होने के बाद पहली बार नागौर आ रहे हैं. इस जन घेराव कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने नागौर में तैयारियां शुरू कर दी हैं. भाजपा के जिला महामंत्री रमेश अपूर्वा ने बताया कि 19 अप्रैल को सुबह जिलेभर के कार्यकर्ता नागौर के पशु प्रदर्शनी स्थल पर एकत्रित होंगे. यहां भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित अनेक नेता एक आमसभा को संबोधित करेंगे. फिर जोशी के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता पैदल रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट आएंगे और घेराव कर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौपेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा गहलोत सरकार पर लगातार हमलावार है.
निकालेंगे जन आक्रोश रैलीः भाजपा की ओर से जन आक्रोश रैली इसके पहले भी आयोजित हो रही थीं. उस समय पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया इस तरह के अभियानों की अगुआई किया करते थे. अब इस अभियान का नेतृत्व नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा किया जा रहा है. कांग्रेस सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली में सीपी जोशी भी शामिल होंगे. इतना ही नहीं वह कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी करेंगे. राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों, कुशासन, भ्रष्टाचार, युवा तथा महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ जनाक्रोश, महा घेराव कार्यक्रम में नागौर के हजारों कार्यकर्ता सम्मिलित होकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.