नागौर. विश्व पर्यावरण दिवस पर भारतीय जनता पार्टी नागौर शहर मण्डल ने सेंट मेरी स्कूल में पौधरोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया. कार्यक्रम में नागौर विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष मोहनराम चौधरी भी मौजूद रहे. उन्होंने अपने हाथों से पौधरोपण कर आयोजन की शुरुआत की. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि प्रकृति एवं पर्यावरण की सुरक्षा वर्षों से हमारी संस्कृति एवं परंपराओं का हिस्सा रही है.
हम भारतवासी पेड़ों में भी ईश्वर का रूप देखते हैं एवं उनकी पूजा करते हैं, लेकिन वर्तमान समय मे विश्व गंभीर संकटों से घिरा हुआ है. उसका प्रमुख कारण पेड़ों की अंधाधुंध कटाई होना है. पेड़ों की कटाई से प्रकृति पर संकट आ गया है, क्योंकि इससे प्रदूषण भी बढ़ा है, इस संकट से उबरने के लिये पूरा विश्व लगा हुआ है. हमें भी जागरूक होकर अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए. उन्होंने कहा कि दिन में 24 घण्टे ऑक्सीजन देने वाले पेड़ पीपल बरगद के पेड़ ज्यादा लगाने चाहिए. हमें इसके साथ जल का संरक्षण, प्लास्टिक का कम से कम उपयोग, थाली में अन्न को जूठा न छोड़ने जैसे संकल्प भी लेने चाहिए.
मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर जांगिड़ ने बताया कि पेड़ लगाना महत्वपूर्ण नहीं है लेकिन उसकी देखभाल करना, उसे पानी खाद देना और उसकी जानवरों से सुरक्षा करना महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगवीर छाबा, जिला महामंत्री रमेश अपूर्वा, मण्डल अध्यक्ष नंदकिशोर जांगिड़,ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष मगनीराम सांखला, कमल सोनी, प्रतीक पारीक, विनोद आचार्य,किशन गोपाल, शुभम शर्मा, श्रवण गौड़, ग्राम पंचायत अमरपुरा सरपंच प्रतिनिधि मल्लाराम भोबिया अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
केंद्र सरकार की गलत नीतियों और देश की आर्थिक स्थिति सहित बेरोजगारी व देश में लगातार बढ़ रही मंहगाई के मुद्दे को लेकर यूथ कांग्रेस जनता की आवाज को बुलंद तरीके से उठाने के लिए आज नागौर जिले के जायल तहसील चौराहे पर युवा कांग्रेस ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान में रखते हुए प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हनुमान बांगड़ा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. बांगड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण इस देश की आम जनता का नुकसान हुआ.
बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसान और आमजन का नुकसान किया गया. इस देश का आम जन कोरोनावायरस से लड़ रहा है और केंद्र सरकार महंगाई बढ़ा रही है. पेट्रोल-डीजल के भाव रोज बढ़ रहे हैं. इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष मूलाराम डुकिया ने कहा कि सरकार को चेताने के लिए समय-समय पर आंदोलन किए जाएंगे.