नागौर. डीडवाना में निकाय चुनाव को लेकर स्थानीय चुनाव शाखा की ओर से मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने और हटाने का काम किया जा रहा है. दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाम जोड़ने में गड़बड़ियों को लेकर विरोध भी शुरू कर दिया है. वहीं, बुधवार को भाजपा नेता जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड कार्यालय में प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने में गड़बड़ियां की जा रही है.
इसके साथ ही उन्होंने गड़बड़ियों की जांच करने और ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने की भी मांग की है. विरोध के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीडवाना के उपखण्ड अधिकारी अंशुलसिंह को एक ज्ञापन देकर कहा कि एक-एक वार्ड में सैंकड़ों बाहर के लोगों के नाम जोड़े गए हैं. जो वार्ड के मूलनिवासी नहीं हैं और न ही वर्तमान में रहते हैं. मगर सिर्फ फर्जी तरीके से नाम जुड़वा कर निकाय चुनाव में मतदान करना चाहते हैं.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि फर्जीवाड़े और गड़बड़ियों में वर्तमान पार्षदों का ही हाथ है. वो अपने पक्ष में फर्जीवाड़े से मतदान करवाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के निकाय क्षेत्र में नाम जुड़वा रहे हैं.
पढ़ें- खींवसर में बीजेपी को फिर झटका, देवासी समाज के दर्जन भर कार्यकर्ता और पदाधिकारी कांग्रेस में शामिल
भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में लगे कार्मिकों पर भी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाकर मतदाता सूचियों की जांच करवाने और मतदाताओं का सत्यापन करवाने की मांग की है.