नागौर. बाइक चोरी की कई घटनाएं आपने सुनी और देखी होगी, लेकिन नागौर में कुछ अजीब बाइक चोरी देखी गई. दरअसल तीन बदमाश बेखौफ होकर रेलवे स्टेशन इलाके के एक लॉज के बाहर खड़ी बाइक पर हाथ साफ कर दिए, लेकिन इससे पहले चोरों ने अपनी बाइक वहीं पर छोड़ दी. जाहिर है ये चोरी पुरानी बाइक के बदले नई बाइक हासिल करने की रही.
पुरानी बाइक को फिलहाल थाने में रखवाया गया है. बदमाशों की सारी करतूत होटल के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें साफ तौर पर तीन बदमाशों द्वारा बाइक ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. खास बात यह है कि जिस जगह यह वारदात हुई, वहां से एसपी का सरकारी आवास महज 50 कदम दूर है. पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
नागौर निवासी स्वरूप देहरा ने बताया कि उसके परिचित रेलवे स्टेशन के पास अग्रवाल लॉज में ठहरे हुए थे. वह अपनी बाइक होटल के बाहर खड़ी कर उनके पास गया था. सुबह उठा तो उसकी बाइक नहीं मिली. होटल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो तड़के चार बजे तीन बदमाश बाइक ले जाते हुए दिखाई दे रहे थे. फुटेज इस बात की गवाही दे रहे है कि बदमाशों की उम्र ज्यादा नहीं हैं. पीड़ित स्वरूप ने इस संबंध में कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.