नागौर. जिले में घने कोहरे के बीच हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया है. हादसा जोधपुर रोड पर चिमरानी गांव के पास (Nagaur Road Accident) हुआ है.
जानकारी के मुताबिक सुबह घने कोहरे के बीच जोधपुर की तरफ से आ रही एक लोक परिवहन बस ने एक कार को टक्कर मार दी. कार में सवार 7 लोगों में से 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में घायलों को जेएलएन अस्पताल (Nagaur Accident Injured Admitted To JLN Hospital) पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.
पढ़ें- चाकसू में सड़क हादसा, तेज रफ्तार पिकअप ने 3 छात्रों को मारी टक्कर, 2 की मौत
पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोग नागौर से जोधपुर की तरफ जा रहे थे. कोहरे के चलते दृश्यता कम होने के कारण जोधपुर रोड कट पर ये हादसा (Big Road Accident in Nagaur Due To Dense Fog) घटित हुआ. बस और कार की आमने सामने की भिड़ंत (Head On collision between Car And Bus ) के बाद मृतकों के शव कार के अंदर ही फंसे रह गए, जिन्हें कार से बाहर निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
कार में सवार सभी लोग जोधपुर जिले के सोयला के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. पुलिस बस को सीज कर आरोपी चालक की तलाश कर रही है.