मकराना ( नागौर). राजकीय भंवरीदेवी सोमाणी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना की कक्षा 9 की 67 छात्राओं को सोमवार को समारोहपूर्वक साइकिलों का वितरण किया गया. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा अर्जन करने सहित सरकार की योजनाओं का भरपुर लाभ उठाना चाहिए.
इस साइकिल वितरण समारोह के मुख्य अतिथि आरआई जमील अहमद पटवारी रहे. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद विनोद कुमार सोलंकी ने की. कार्यक्रम के प्रारंभ से छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत की प्रस्तुति दी. इसके बाद यहां पर आये सभी मेहमानों का विद्यालय प्रशासन की ओर से माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस समारोह के दौरान विद्यालय की कक्षा नौवीं में अध्ययनरत छात्राओं को नगर मुख्य अतिथि के द्वारा साइकिल वितरित की गई.
यह भी पढ़ें. नागौर जिला परिषद की आखिरी बैठक में बोलीं जिला प्रमुख सुनीता चौधरी, कहा- हमने किसी के साथ नहीं किए भेदभाव
वहीं समारोह को संबोधित करते हुए जमील अहमद पटवारी ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिए जाने को लेकर सरकार नित्य नई-नई योजनाएं लागू कर रही है. जिससे बालिकाओं का रूझान शिक्षा के प्रति बढे़. बालिकाओं को भी चाहिए कि वे शिक्षा अर्जन करने सहित सरकार की योजनाओं का भरपुर लाभ उठाए. बालिकाओं के शिक्षित होने से समाज तरक्की की राह पर अग्रसर होगा. क्योंकि एक बालिका के शिक्षित होने से दो घरों की बुराईयां दूर होती है. साथ ही इन परिवारों के विकास का मार्ग भी खुलता है.
यह भी पढ़ें. नागौरः गौसे पाक के जीवन पर तकरीर का आयोजन, अली-अली के नाम पर झूमे अकीदतमंद
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पार्षद विनोद सोलंकी ने कहा कि बालिका शिक्षा के बिना समाज के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है. बालिकाओं को शिक्षित होकर समाज को विकसित करने में भागीदारी निभानी चाहिए. उन्होंने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा अर्जन करते हुए शाला, परिवार का नाम रोशन करना चाहिए. प्रधानाचार्य हरदिनराम साहू ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की हर योजना का लाभ विद्यार्थियों को दिये जाने के लिए शाला प्रशासन की ओर से सार्थक प्रयास किये जा रहे है.