नागौर. जिला परिषद की आखिरी बैठक सोमवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता जिला प्रमुख सुनीता चौधरी ने की. इस बैठक में जिले की कुल 4 हजार 174 किमी लंबाई की सड़कों के सुदृढ़ीकरण और मरम्मत के प्रस्ताव पारित किए गए. साथ ही जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति प्रधानों ने अपने इलाकों की समस्याओं से जुड़े मुद्दे भी उठाए.
वहीं खींवसर से विधायक चुने जाने के बाद नारायण बेनीवाल पहली बार जिला परिषद की बैठक में पहुंचे. उनका साफा और माला पहनाकर सम्मान किया गया. इस दौरान बेनीवाल ने कहा कि पंचायतीराज और ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े कामों का हर पंचायत समिति में समान रूप से आवंटन किया जाना चाहिए, ताकि आमजन का भला हो सके.
इसके साथ ही उन्होंने जिला परिषद और पंचायत समिति की बैठकों में अधिकारियों पर बिना तैयारी आने के आरोप लगाते हुए भी नाराजगी जताई. उन्होंने मांग रखी कि भविष्य में ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग की ओर से आवंटित कार्यों का सभी पंचायत समितियों में समान रूप से आवंटन किया जाना चाहिए, जिला परिषद सदस्यों के आरोपों पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने कहा कि कोई गड़बड़ी करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
जिला प्रमुख सुनीता चौधरी ने कहा कि उन्होंने अपने पांच साल के कार्यकाल में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों को समान रूप से साथ लेकर काम किया और कार्यों के आवंटन में कभी भेदभाव नहीं हुआ. इसके साथ ही उन्होंने पांच साल के कार्यकाल में सहयोग देने के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के आभार भी जताया.