मकराना (नागौर). मकराना सहित आस-पास के क्षेत्रों में लोक कलाकारों की ओर से कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए नाटक का मंचन किया जा रहा है. मकराना क्षेत्र में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से प्रशासन की ओर से लोगों को जागृत करने के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
इसी के तहत वॉल पेंटिंग के माध्यम से भी लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं. नाटकों के माध्यम से सरकार की गाइडलाइनों के बारे में भी बताया जा रहा है. एयू स्मॉल फाईनेंस बैंक के माध्यम से चलाए जा रहे वितीय साक्षरता अभियान के अंतर्गत मकराना के ग्राम भरनाई सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिये जागरूक किया गया.
पढ़ेंः अलवर में नहीं लगेगा लॉकडाउन, बिना काम सड़कों पर घूमने वाले लोगों की अब खैर नहीं
कलाकारों ने गांव-गांव जाकर सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक दिखाकर कोरोना वायरस के लक्षण, कारण, कोरोना से होने वाले नुकसान, सावधानी और बचाव के उपाय आदि की जानकारी दी. लोक कलाकारों ने नाटक का मंचन करते हुए बताया कि लापरवाही बरतने वालों को कोरोना वायरस अपनी जद में ले रहा है. इससे बचने का एक मात्र उपाय सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन को अपनाना ही है.
पढ़ेंः अलवर: 2018 से नहीं मिला पोषाहार का पैसा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को दिया ज्ञापन
कलाकारों ने बताया कि सामाजिक दूरी बनाए रखे, नियमित रूप से हाथों को साफ करे और सैनिटाइजर का उपयोग करने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है. साथ ही कोरोना वायरस से बचाव को मुंह पर मास्क लगाकर रखे. साथ ही चिकित्सा विभाग के निर्देशों का पालन करना जरूरी है.