नागौर. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के बाद अब देश 'अनलॉक 2.0' की तरफ बढ़ रहा है. इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर लोग बेपरवाह भी हुए हैं. ऐसे में लोगों को सरकार की गाइडलाइन का पालन करने का संदेश देने और कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए अब 7 जुलाई तक जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
वहीं, पहले इस अभियान का समापन 30 जून को होना था, लेकिन अब इसे 7 जुलाई तक बढ़ा दिया गया हैं. वहीं, जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि इस अभियान के तहत 1 जुलाई से नागौर के टाउन हॉल में जागरूकता प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके साथ ही वाल पेंटिंग के माध्यम से भी आम जनता को जागरूक किया जाएगा.
यादव ने बताया कि इस जागरूकता अभियान के तहत 7 जुलाई को जिला मुख्यालय पर विभिन्न विभागों के सामंजस्य से शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए रैली भी निकाली जाएगी. वहीं, इसके माध्यम से लोगों को इस बात का संदेश दिया जाएगा कि उनके दिनचर्या के काम-काज प्रभावित न हो, इसलिए सरकार ने लॉकडाउन में छूट दे रखी है.
पढ़ें: नागौर: पिता ने बेटी की शादी में बारातियों को दिए पौधे, देखभाल की मनुहार
वहीं, कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए इससे बचने का हरसंभव प्रयास हमें करना होगा. इसके साथ ही शारीरिक दूरी और घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने के नियमों का पालन करके हम आसानी से बच सकते हैं.
बता दें कि इससे पहले कलेक्टर दिनेश कुमार यादव, सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक दुर्ग सिंह उदावत व अशोक गोयल आदि ने उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई और कहा कि वे कोरोना से बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें.