नागौर. खींवसर में गुरुवार की रात एक युवक की पत्थर से पीटकर हत्या कर दी गई. मृत युवक ऑटो चालक था. जानकारी के मुताबिक पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में ऑटो चालक की हत्या की गई है.
वारदात की सूचना पर खींवसर पुलिस पहुंची और मौका मुआयना किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पदम सागर चौराहे के पास शराब ठेके के बाहर कुछ बदमाशों ने एक ऑटोचालक की हत्या कर दी.
सूचना मिलने के बाद खींवसर थानाधिकारी बृजेंद्र सिंह और नागौर डिप्टी विनोद कुमार ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. मृतक युवक सहीराम चौकीदार की मौत होने के बाद बड़ी संख्या में आसपास गांव से चौकीदार समाज के लोग थाने के बाहर एकत्रित हुए और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं पीड़ित पक्ष और पुलिस प्रशासन के बीच वार्ता के बावजूद परिजन अड़े रहे.
यह भी पढ़ें. उदयपुर सामूहिक हत्याकांड: पत्नी और 4 बच्चों की हत्या कर खुद भी झूला फंदे से, आर्थिक तंगी की बात आई सामने
नागौर पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ भी घटनास्थल पर पहुंचीं और मौके पर एफएसएल और MOB को भी बुलाया. मृतक की पहचान सहीराम बावरी निवासी के रूप में हुई है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने पूछताछ के लिए दो-तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. इस मामले में जोधपुर में एक आरोपी को 7 घंटे के बाद दस्तयाब कर लिया. आरोपी को खींवसर में लाकर पूछताछ चल रही है.