ETV Bharat / state

Ajmer ACB Action : कोर्ट का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 25 हजार की घूस लेते गिरफ्तार - Ajmer ACB Action

ajmer acb action in kuchman city, एसीबी स्पेशल यूनिट अजमेर ने बोरावड़ पुलिस थाना मकराना में डीडवाना एडीजे कोर्ट के एक कर्मचारी को 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी बरी का फैसला करवाने की एवज में रिश्वत मांग रहा था.

Ajmer ACB arrests a Didwana ADJ Court employee
कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 17, 2023, 6:44 AM IST

कुचामन सिटी. एडीजे न्यायालय, जिला डीडवाना कुचामन के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 25 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया है. अजमेर एसीबी की स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की है. आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर सर्चिंग जारी है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान बरी का फैसला करवाने के एवज में आरोपी परिवादी से रिश्वत ले रहा था.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की स्पेशल यूनिट अजमेर इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसके भाई के विरुद्ध कोर्ट में एक केस चल रहा है. इस केस में बरी का फैसला करवाने की एवज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सरवर खां कायमखानी की ओर से 50 हजार राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है, जिस पर एसीबी अजमेर के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुपरवीजन में एसीबी स्पेशल यूनिट अजमेर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस राकेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. इसके बाद बोरावड़ में ट्रैप की कार्रवाई की गई और भोमिया का बास छोटी छापरी निवासी आरोपी को 25 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें : Jaipur ACB Action: कोटखावदा एसएचओ 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, आरोपियों को गिरफ्तार न करने के एवज में मांगे थे रुपये

पहले भी लिए थे 25 हजार : आरोपी कार्मिक ने शिकायत से पूर्व ही परिवादी से 25 हजार रुपए रिश्वत के रूप में वसूल कर लिए थे. उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है, एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

कुचामन सिटी. एडीजे न्यायालय, जिला डीडवाना कुचामन के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 25 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया है. अजमेर एसीबी की स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की है. आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर सर्चिंग जारी है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान बरी का फैसला करवाने के एवज में आरोपी परिवादी से रिश्वत ले रहा था.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की स्पेशल यूनिट अजमेर इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसके भाई के विरुद्ध कोर्ट में एक केस चल रहा है. इस केस में बरी का फैसला करवाने की एवज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सरवर खां कायमखानी की ओर से 50 हजार राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है, जिस पर एसीबी अजमेर के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुपरवीजन में एसीबी स्पेशल यूनिट अजमेर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस राकेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. इसके बाद बोरावड़ में ट्रैप की कार्रवाई की गई और भोमिया का बास छोटी छापरी निवासी आरोपी को 25 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें : Jaipur ACB Action: कोटखावदा एसएचओ 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, आरोपियों को गिरफ्तार न करने के एवज में मांगे थे रुपये

पहले भी लिए थे 25 हजार : आरोपी कार्मिक ने शिकायत से पूर्व ही परिवादी से 25 हजार रुपए रिश्वत के रूप में वसूल कर लिए थे. उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है, एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.