ETV Bharat / state

Kilak Target Gehlot: एक नोट बुक बना लो, ब्याज समेत बदला लेंगे -अजय सिंह किलक - Rajasthan hindi news

नागौर जिले के डेगाना क्षेत्र के एक कार्यक्रम में बीजेपी के पूर्व विधायक अजय सिंह किलक ने एक कार्यक्रम में गहलोत सरकार पर जमकर हमला (Ajay Singh Kilak targeted the Gehlot government) बोला. उन्होंने कहा हम पर जो अत्याचार हुए हैं उनका ब्याज समेत बदला लेंगे.

Ajay Singh Kilak targeted the Gehlot government
बीजेपी के पूर्व विधायक अजय सिंह किलक
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 7:52 PM IST

Updated : Jun 5, 2022, 8:33 PM IST

नागौर. डेगाना क्षेत्र के एक कार्यक्रम में डेगाना के पूर्व विधायक अजय सिंह किलक ने एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर जमकर (Ajay Singh Kilak targeted the Gehlot government) हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमारा समय आने वाला है औऱ ब्याज समेत बदला लेंगे.

उन्होंने मंच से कहा कि अभी कांग्रेस का राज है और इस राज में भाजपा के कार्यकर्ताओं पर अत्याचार किया जा रहा है. राजस्थान सरकार के पास अब महज सवा साल का समय बचा है, इसके बाद जो समय आएगा वो हमारे कार्यकर्ताओं का होगा. भाजपा का एक भी कार्यकर्ता न घबराए. सभी कार्यकर्ता एक साथ एकजुट हो जाएं और नोट बुक में नोट बना लो. हमपर जो अत्याचार हुए हैं, जो अन्याय हुआ है, उनका एक-एक करके ब्याज समेत बदला लेंगे.

अजय सिंह किलक, पूर्व विधायक बीजेपी

पढ़े:नागौर : भाजपा का झंडा जलाने पर पूर्व मंत्री किलक का बयान, कहा- पार्टी माता-पिता के समान

राजस्थान में गुंडाराज और करप्शन: कांग्रेस हमला बोलते हुए उन्होंने कहा राजस्थान में गुंडाराज और करप्शन का बोलबाला है. हर जगह कमीशनखोरी खोरी चल रही है. राजस्थान में रिश्वत के बिना कोई काम नहीं होता है, अब तो हालात यह हो गए हैं कि विकास दूरबीन से भी नजर नहीं आएगा. अगर राजस्थान सरकार के खिलाफ कोई बोलता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी जाती है.

नागौर. डेगाना क्षेत्र के एक कार्यक्रम में डेगाना के पूर्व विधायक अजय सिंह किलक ने एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर जमकर (Ajay Singh Kilak targeted the Gehlot government) हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमारा समय आने वाला है औऱ ब्याज समेत बदला लेंगे.

उन्होंने मंच से कहा कि अभी कांग्रेस का राज है और इस राज में भाजपा के कार्यकर्ताओं पर अत्याचार किया जा रहा है. राजस्थान सरकार के पास अब महज सवा साल का समय बचा है, इसके बाद जो समय आएगा वो हमारे कार्यकर्ताओं का होगा. भाजपा का एक भी कार्यकर्ता न घबराए. सभी कार्यकर्ता एक साथ एकजुट हो जाएं और नोट बुक में नोट बना लो. हमपर जो अत्याचार हुए हैं, जो अन्याय हुआ है, उनका एक-एक करके ब्याज समेत बदला लेंगे.

अजय सिंह किलक, पूर्व विधायक बीजेपी

पढ़े:नागौर : भाजपा का झंडा जलाने पर पूर्व मंत्री किलक का बयान, कहा- पार्टी माता-पिता के समान

राजस्थान में गुंडाराज और करप्शन: कांग्रेस हमला बोलते हुए उन्होंने कहा राजस्थान में गुंडाराज और करप्शन का बोलबाला है. हर जगह कमीशनखोरी खोरी चल रही है. राजस्थान में रिश्वत के बिना कोई काम नहीं होता है, अब तो हालात यह हो गए हैं कि विकास दूरबीन से भी नजर नहीं आएगा. अगर राजस्थान सरकार के खिलाफ कोई बोलता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी जाती है.

Last Updated : Jun 5, 2022, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.