नागौर. मेड़ता सिटी पंचायत समिति क्षेत्र के मोकलपुर गांव में अतिक्रमण हटाने के अभियान का आगाज हो गया है. अभी करीब चार दिन यह अभियान जारी रहने की संभावना है. गांव में करीब 100 बीघा जमीन पर अतिक्रमण चिह्नित किया गया है. ग्रामीणों की लगातार शिकायत के बाद जिला कलेक्टर के आदेश पर राजस्व विभाग और ग्राम पंचायत की ओर से यह अभियान चलाया जा रहा है.
बता दें कि इस अभियान के तहत मोकलपुर में जेसीबी की सहायता से ओरण, गोचर और तालाब की जमीन से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. तहसीलदार विशनाराम ने बताया कि मोकलपुर में पिछले कई महीनों से ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर शिकायतें की जा रही थी. जिसमें गांव के अंगोर, नाडी, तालाब और गोचर की जमीन और आम रास्तों पर किया गया अतिक्रमण भी शामिल है. जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव के आदेश के बाद तहसील स्तर पर एक टीम गठित कर सर्वे करवाया गया.
यह भी पढ़ें. ठेकेदार के गोदाम से डिस्कॉम का पांच हजार मीटर लंबा तार जब्त, तीन जगहों पर ट्रांसफार्मर भी किए जब्त
जिसके बाद सर्वे कर 2 महीने बाद अतिक्रमण वाले स्थान चिह्नित किए गए. वहीं प्रकरण दर्ज करके अतिक्रमण करने वालों को नोटिस भी भिजवाया गया. नोटिस भिजवाने के बाद भी उनको अतिक्रमण हटाने के लिए पर्याप्त समय दिया गया. फिर भी अतिक्रमण नहीं हटाए गए तो शुक्रवार को अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है. सरपंच प्रतिनिधि गोविंद बेड़ा ने बताया कि ग्राम पंचायत मोकलपुर में सभी ग्राम वासियों और प्रशासन के अधिकारियों के सहयोग से पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें. 64 वीं राजस्थान स्टेट लेवल सीनियर वालीबॉल प्रतियोगिता का समापन, हनुमानगढ़ ने जीता खिताब
यहां नाडी की करीब 70 बीघा जमीन पर और अंगोर की करीब 30 बीघा जमीन अतिक्रमण की जद में मिली है. इस कार्रवाई के दौरान मेड़ता सिटी तहसीलदार विशनाराम, आरआई छोटाराम, रामेश्वर के साथ ही पटवारी ऋषिकेश मीणा, समंदर सिंह आदि मौजूद रहे. वहीं शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेड़ता रोड और गोटन थाने का जाब्ता भी तैनात रहा.