डीडवाना (नागौर). डीडवाना के ग्राम सिंघाना में 1.90 लाख की लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने घटना के दो आरोपियों को पकड़ा है, जिनमें से एक बाल अपचारी (Accused of loot case arrested) है. साथ ही उनके कब्जे से लुटे गए 1.40 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं और वारदात में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की गई है.
पुलिस उप अधीक्षक गोमाराम ने बताया कि लूट की वारदात के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमलसिंह नेहरा के सुपरविजन में पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर लुटेरों की तलाश शुरू की गई. जिसके तहत एक टीम को सीसीटीवी फुटेज खंगालने, एक टीम को तकनीकी अनुसंधान करने और एक टीम को संदिग्ध और पूर्व में चालानसुदा अपराधियों से पूछताछ के लिए लगाया गया. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों के हुलिए से मिलते जुलते दो संदिग्ध लड़कों के दौलतपुरा से डीडवाना आने की सूचना मिली. जिस पर डीडवाना थानाधिकारी राजेश डूडी ने रहमान गेट पर नाकाबंदी कर दोनों युवकों को बाइक सहित पकड़ लिया और थाने लेकर गहनता से पूछताछ की, जिस पर उन्होंने सिंघाना में लूट की वारदात करना कबूल कर लिया.
पढ़ें: जयपुर: 25 लाख की लूट का पर्दाफाश, दो आरोपी अयोध्या से गिरफ्तार...21.70 लाख बरामद
उन्होंने बताया कि आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया. एक आरोपी सेवा गांव के नाथूसर वास निवासी अजीत सिंह है जबकि दूसरा भी इसी गांव का बाल अपचारी है. गौरतलब है कि 3 जून को बाद सिंघाना गांव के आईटी सेंटर के बाहर से यह आरोपी मुकेश शर्मा नाम के एक व्यक्ति से 1.90 लाख रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे.