डीडवाना (नागौर). डीडवाना के लाडनूं में बुधवार सुबह 5 बजे एक स्लीपर बस (Overspeed Bus overturned in Didwana) अनियंत्रित होकर नागौर-सालासर नेशनल हाईवे संख्या 58 पर निम्बी जोधा कस्बे के पास पलट गई. घटना में बस सवार करीब 50 यात्री घायल हो गए. इनमें से करीब 12 गंभीर घायलों को लाडनूं के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद नेशनल हाईवे की टीम व लाडनूं पुलिस बचाव कार्य में जुट गई. बस यूपी के सहारनपुर से जोधपुर जा रही थी.
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि चलती बस में ड्राइवर व कंडक्टर ने शराब पी. इसके बाद बिना बस रोके ड्राइवर बदल रहे थे. इसके कारण स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बस का पिछला हिस्सा चारों टायर सहित निकल गया. इस दौरान बस तीन बार पलटी. गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. यात्रियों के अनुसार बस करीब 120 की स्पीड पर चल रही थी. जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें. राजस्थान से गंगासागर जा रही बस पलटी, 12 तीर्थ यात्री घायल
झालावाड़ में खाई में उतरी बस : जिले के सुनेल क्षेत्र के सेमला गांव के पास एक सवारी बस बेकाबू होकर (Bus Fell into ditch in Jhalawar) खाई में उतर गई. इसके कारण बस में सवार करीब 6 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुनेल बस स्टैंड से बस मंदसौर के लिए रवाना हुई थी. सेमला गांव के पास बस बेकाबू होकर एक खाई में उतर गई और पेड़ों से टकराती हुई रुक गई. बस के खाई में उतरने से बस में सवार 6 यात्रियों को मामूली चोट आई है. हादसे की सूचना मिलने पर ग्रामीणों घटनास्थल पर एकत्रित हुए और बस में सवार लोगों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए सुनेल चिकित्सालय पहुंचाया गया.