नागौर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो नागौर ने मंगलवार को नागौर शहर (ACB Action in Nagaur) के अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता कार्यालय में कार्यरत इंजीनियरिंग सुपरवाइजर प्रकाश चंद को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. नागौर एसीबी अधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि परिवादी की शिकायत पर कार्रवाई की गई है. सोलर प्लांट लगाने वाले उपभोक्ता के कनेक्शन में नाम बदलने और लोड बढ़ाने के एवज में प्रकाश चंद ने परिवादी से 25 हजार रुपए की मांग की थी.
इसमें से 15000 हजार रुपए बिजली विभाग में डिमांड के लिए जमा होने थे. वहीं बाकी की राशी रिश्वत के रूप में ली गई थी. जिस पर नागौर एसीबी की टीम ने कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी और अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में नागौर ACB निरीक्षक सुशीला विश्नोई और मोहन सिंह के नेतृत्व में नागौर शहर एईएन ऑफिस में इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
सहायक अभियंता कार्यालय में कार्यरत इंजीनियरिंग सुपरवाइजर प्रकाश चंद पुत्र बिरदीचंद रेगर निवासी नागौर के कमरे में परिवादी से 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है. नागौर एसीबी निरीक्षक मोहन सिंह ने बताया कि उनके पास परिवादी ने गोपनीय शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में बताया कि AVVNL में कार्यरत इंजीनियरिंग सुपरवाइजर प्रकाश चंद ने उससे कनेक्शन में नाम बदलने और लोड बढाने को लेकर 25 हजार रुपए की मांग की थी. जिसमे से करीब 15 से 17 हजार रुपये डिमांड राशि और शेष राशि रिश्वत कर रूप में मांगी जा रही थी. आरोपी को AVVNL ऑफिस से गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई जारी है.