मकराना (नागौर). जिले के मकराना क्षेत्र में आवारा मवेशियों की चहल कदमी काफी रहती है. जिसकी वजह से यहां पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. वहीं, कई लोग इन गायों की झुंड को बचाने में दुर्घटना के शिकार भी हो चुके हैं. ऐसा ही एक और घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक की जान चली गई.
दरअसल, लादलिया थाना मौलासर के रहने वाले प्रेम सिंह बीती रात किसी काम से बाहर जा रहे थे. इसी दौरान जब वह मकराना के गांव बरवाला की सरहद के पास पहुंचा. जहां पर रास्ते में कई मवेशी जा रहे थे. जिसको बचाने के चक्कर में युवक के वाहन का संतुलन बिगड़ गया जिसकी वजह से वह वाहन लेकर पलट गया. इसके बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, साथ ही घटना के बारे में मकराना पुलिस को ग्रामीणों की ओर से सूचित किया गया. इसके बाद सूचना के आधार पर मकराना थाना के एएसआई असगर खां मय जाब्ते के साथ मौके पर घटना स्थल पर पहुंचे. जहां पर उनके पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी.
पढ़ें: भरतपुर में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद, फायरिंग में दो की मौत, एक दर्जन लोग घायल
जिसके बाद शव को मकराना के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. इसके साथ ही घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई. जिसके बाद परिजनों की मौजूदगी में युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की तहकीकात शुरू कर दी है.
मकराना में ठंड के कारण हुई अज्ञात अधेड़ की मौत...
नागौर के मकराना में इस समय ठंड ने दस्तख दे दी है. जिसकी वजह से एक अधेड़ की बीती रात मौत हो गई. घटना की जानकारी के बारे में अस्पताल के कार्मिकों को उस समय जानकारी हुई जब उपचार के लिए मृतक को लेकर उसके परिजन पर्ची काउंटर के पास पहुंचे, जहां इन्होंने अधेड़ को बेहोशी की हालत में बताया. जिसकी सूचना मकराना अस्पताल के अधिकारियों व चिकित्सकों को दी गई.
इसके बाद चिकित्सकों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो अज्ञात की मौत हो चुकी थी. इसके साथ ही अस्पताल प्रशासन ने मृतक अधेड़ के बारे में मकराना पुलिस को सूचित किया. इसके बाद सूचना मिलने पर मकराना थाना के हेड कांस्टेबल हीरालाल मीणा मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने मौका स्थल का मुआयना करने के बाद चिकित्सकों से चर्चा की. जानकारी के अनुसार अधेड़ की मौत का कारण सर्दी लगने से होना बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सिरोही: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, 1 की मौके पर मौत, 3 घायल
वहीं, पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है. थाना अधिकारी रोशनलाल सांवरिया ने बताया कि पुलिस की ओर से शव को कस्टडी में लिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अज्ञात शव के शिनाख्त को लेकर शहर के अनेक स्थानों पर उसकी फोटो के साथ पूछताछ की गई लेकिन मृतक की शिनाख्त शाम तक नहीं हो सकी.