ETV Bharat / state

नागौर: माली समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन, 94 जोड़े बने हमसफर - माली समाज विवाह सम्मेलन

नागौर में माली समाज के द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में रविवार को मांगलिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न हुआ. यहां 94 जोड़े हमसफर बने. इस दौरान लोगों की भीड़ उमड़ी, जिसकी वजह से डीडवाना-नागौर हाईवे को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा और रूट डायवर्ट करना पड़ा.

Mali Samaj Marriage Conference, माली समाज विवाह सम्मेलन
माली समाज के द्वितीय विवाह सम्मेलन में 94 जोड़े बने हमसफर
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 3:08 PM IST

नागौर. जिले में माली समाज के द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में रविवार को मांगलिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न हुआ. इस दौरान 94 जोड़े हमसफर बने. जिसे देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ लग गई. आलम ये हुआ, कि डीडवाना-नागौर हाईवे को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा और रूट डायवर्ट करना पड़ा.

माली समाज के द्वितीय विवाह सम्मेलन में 94 जोड़े बने हमसफर

नागौर-जोधपुर हाईवे से बारात चेनार के सरकारी स्कूल मैदान प्रांगण में पहुंची. जहां कार्यक्रम और वरमाला के पश्चात शुभ लगन में पाणीग्रहण संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस दौरान 94 वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए अध्यक्ष रामस्वरूप पवार, नागौर से पूर्व विधायक हाजी हबीबुर्रहमान, विधायक मोहन राम चौधरी, हैदराबाद माली समाज के अध्यक्ष रामपाल देवड़ा सहित माली समाज के लोग पहुंचे.

इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष रामस्वरूप पंवार ने बताया, कि इस बार 94 वर-वधु का रजिस्ट्रेशन किया गया. सोमवार को हनुमानबाग से सभी 94 दूल्हे की बारात एक साथ बैंड-बाजों के साथ निकलेगी.

इसके लिए रविवार को पीपाड़, भोपालगढ़, बालोतरा के माली समाज के लोगों की ओर से डांडिया नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. संस्थान के अध्यक्ष रामस्वरूप पंवार ने बताया कि सामाजिक एकता के लिए यह कार्य कर रहे हैं. सम्मेलन में एकजुटता का संदेश भी दिया जा रहा है. समाज को एक पटरी पर लाने, कुरीतियों को दूर करने का मुख्य मकसद है.

यह भी पढ़ें- नागौर: मकराना में आयोजित लोक अदालत में दर्जनों मामलों का हुआ निस्तारण

इस मौके पर नागौर विधायक मोहन राम चौधरी ने कहा कि दिन-ब-दिन बढ़ती खर्चीली शादियों से दूर रहने के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन आज के दौर में अति आवश्यक है. इससे समाज को एक पटरी पर लाने और कुरीतियों को दूर करने का अवसर मिलता है. सामूहिक विवाह सम्मेलन में डीडवाना, कुचेरा, बुटाटी, भोपालगढ़ सहित विवाह सम्मेलन में शामिल बरातियों को हेलमेट वितरण किया जाएगा.

नागौर. जिले में माली समाज के द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में रविवार को मांगलिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न हुआ. इस दौरान 94 जोड़े हमसफर बने. जिसे देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ लग गई. आलम ये हुआ, कि डीडवाना-नागौर हाईवे को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा और रूट डायवर्ट करना पड़ा.

माली समाज के द्वितीय विवाह सम्मेलन में 94 जोड़े बने हमसफर

नागौर-जोधपुर हाईवे से बारात चेनार के सरकारी स्कूल मैदान प्रांगण में पहुंची. जहां कार्यक्रम और वरमाला के पश्चात शुभ लगन में पाणीग्रहण संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस दौरान 94 वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए अध्यक्ष रामस्वरूप पवार, नागौर से पूर्व विधायक हाजी हबीबुर्रहमान, विधायक मोहन राम चौधरी, हैदराबाद माली समाज के अध्यक्ष रामपाल देवड़ा सहित माली समाज के लोग पहुंचे.

इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष रामस्वरूप पंवार ने बताया, कि इस बार 94 वर-वधु का रजिस्ट्रेशन किया गया. सोमवार को हनुमानबाग से सभी 94 दूल्हे की बारात एक साथ बैंड-बाजों के साथ निकलेगी.

इसके लिए रविवार को पीपाड़, भोपालगढ़, बालोतरा के माली समाज के लोगों की ओर से डांडिया नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. संस्थान के अध्यक्ष रामस्वरूप पंवार ने बताया कि सामाजिक एकता के लिए यह कार्य कर रहे हैं. सम्मेलन में एकजुटता का संदेश भी दिया जा रहा है. समाज को एक पटरी पर लाने, कुरीतियों को दूर करने का मुख्य मकसद है.

यह भी पढ़ें- नागौर: मकराना में आयोजित लोक अदालत में दर्जनों मामलों का हुआ निस्तारण

इस मौके पर नागौर विधायक मोहन राम चौधरी ने कहा कि दिन-ब-दिन बढ़ती खर्चीली शादियों से दूर रहने के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन आज के दौर में अति आवश्यक है. इससे समाज को एक पटरी पर लाने और कुरीतियों को दूर करने का अवसर मिलता है. सामूहिक विवाह सम्मेलन में डीडवाना, कुचेरा, बुटाटी, भोपालगढ़ सहित विवाह सम्मेलन में शामिल बरातियों को हेलमेट वितरण किया जाएगा.

Intro:माली समाज के द्वितीय विवाह सम्मेलन में 94 जोड़े बने हमसफर

एकर- नागौर माली समाज के द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में आज मांगलिक मंत्रोचार के साथ हुआ विवाह संपन्न। 94 जोड़े बने आज हमसफर । आशीर्वाद देने वालों की उमड़ी भीड़ ।


Body:सैनिक क्षत्रिय माली संस्थान 3 गांव नागौर की ओर से द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आज हनुमान बाग से 94 घोड़ियों पर सवार दूल्हों की बैंड बाजों के साथ बारात की निकासी हूई । जिसे देखने के लिए हजारों की भीड़ उमडेगी। डीडवाना नागौर हाईवे को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा और रूट को डायवर्ट किया गया ।

आयोजक आयोजकों ने 25 - 25 दूल्हों के गुप को चार भागों में बांट कर समारोह स्थल तक लाया गया

नागौर जोधपुर हाईवे से बारात चेनार के सरकारी स्कूल मैदान प्रांगण में पहुंची । तोरण कार्यक्रम और वरमाला के पश्चात शुभ लग्न में पाणीग्रहण संस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया

करीब 20 बीघा क्षेत्र में टेंट लगाकर पंडाल को तैयार किया गया

करीब 100 से भी ज्यादा पंडितों की मौजूदगी में 94 दूल्हा दुल्हन का मांगलिक मंत्रोचार के के साथ विवाह का संपन्न कराया गया।

94 वर और वधु को आशीर्वाद देने के लिए अध्यक्ष रामस्वरूप पवार और नागौर से पुर्व विधायक हाजी हबीबुर्रहमान विधायक मोहन राम चौधरी हैदराबाद माली समाज के अध्यक्ष रामपाल देवड़ा सहित तीन गांव के माली समाज के लोग के साथ कई जिलों के लोग पहुंचे






नागौर के सैनिक क्षत्रिय माली संस्थान में आज 3 गांव की ओर से द्वितीय सामूहिक सम्मेलन का आयोजन मे संस्थान के अध्यक्ष रामस्वरूप पवार और विधायक मोहन राम चौधरी सहित माली संस्थान की कार्यकारिणी सदस्य, माली समाज के समस्त युवा महिलाएं और ग्रामीण मौजूद रहे ।

इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष रामस्वरूप पंवार ने बताया कि इस बार 94 वर वधु का रजिस्ट्रेशन किया गया । कल हनुमानबाग से सभी 94 दूल्हा की एक साथ बारात की निकासी बैंड बाजों के साथ होगी ।

आज डांडिया नृत्य कार्यक्रम में पीपाड़ भोपालगढ़ बालोतरा के माली समाज के लोगों द्वारा प्रस्तुतियां देंगे। संस्थान के अध्यक्ष रामस्वरूप पंवार ने बताया कि सामाजिक एकता के लिए कार्य कर रहे हैं । सम्मेलन में एकजुटता का संदेश भी दे दिया जा रहा है समाज को एक पटरी पर लाने कुरीतियों को दूर करने का सम्मेलन सम्मेलन का मुख्य मकसद बताया है ।

इस मौके पर नागौर विधायक मोहन राम चौधरी ने कहा कि दिन-ब-दिन बढ़ती खर्चीली शादियों से दूर रहने के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन आज के दौर में अति आवश्यक है इससे समाज को एक पटरी पर लाने और कुरीतियों को दूर करने का अवसर मिलता है ।

सामूहिक विवाह सम्मेलन में डीडवाना कुचेरा बुटाटी भोपालगढ़ सहित विवाह सम्मेलन में शामिल बरातीयॉ को हेलमेट वितरण किया जाएगा







Conclusion:हैदराबाद ,तेलंगाना ,दिल्ली ,मुंबई ,पंजाब सहित पूरे राजस्थान से माली समाज के लोग सामूहिक विवाह सम्मेलन में 94 जोड़े को आशीर्वाद दिया .

बाइट-सविता दुल्हन

बाइट' सरला दुल्हन के परिजन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.