नागौर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला तेजी से ऊपर की तरफ बढ़ रहा है. पिछले कुछ दिन से नागौर में हर दिन 80 से 100 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. शनिवार को भी जिले में 92 नए मरीज मिले हैं, जिसमें मेड़ता सिटी और मूंडवा से सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं.
चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि शनिवार को कोरोना संक्रमण के जो 92 मामले सामने आए हैं. उनमें सबसे ज्यादा 25 मेड़ता शहर के हैं, जबकि मूंडवा कस्बे में 21 और डीडवाना में 15 नए मरीज मिले हैं. नागौर और रियांबड़ी में सात-सात, लाडनूं में पांच, परबतसर में चार और मकराना में आठ नए मरीज मिले हैं.
जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की कुल संख्या 3,642 हो चुकी है, जबकि रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इनमें से 2,933 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं अभी भी जिले में कोरोना संक्रमण के 666 सक्रिय मरीज हैं. कोरोना संक्रमण के चलते जिले में अब तक 43 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले से 91,407 सैंपल जांच के लिए भिजवाए जा चुके हैं. इनमें से 59,909 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 3,642 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी भी 1,245 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है. इनमें शनिवार को भेजे गए 1,193 सैंपल भी शामिल हैं. जिले में संक्रमण की दर 3.98 फीसदी, मृत्युदर 1.18 फीसदी और रिकवरी रेट 80.53 फीसदी है.